मनोहरथाना(झालावाड़). जिले के मनोहरथाना कस्बे के पोस्ट ऑफिस में शिविर कैंप लगाया गया. जिसमें 257 नए खाताधारकों के खाते खोले गए. सहायक अधीक्षक डाकघर केसी मीणा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं सुलभ कराने के लिए विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं आसानी से मिल जाए. वहीं यह कैंप पोस्ट ऑफिस से जोड़ने के लिए लगाया गया है. केसी मीणा ने बताया की केंद्र सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना व ग्रामीण जनों के लिए 12 रुपये में वार्षिक बीमा सहित अन्य दुर्घटना बीमा की योजनाएं चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ : कृषि विज्ञान केंद्र में जैव विविधता उत्सव के तहत कार्यशाला आयोजित
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की कमी के चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी के मद्देनजर अब पोस्ट ऑफिस के जरिए भी बैंकिंग सुविधाओं को जारी रखा जा रहा है. जिसके अंतर्गत पोस्ट पेमेंट बैंक की जानकारी भी दी गई. जिससे बैंक खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं गए खाते, मोबाइल नंबर लिंक हो जाएंगे.
पढ़ें: बोर्ड हटाने को लेकर सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच हुआ विवाद, पुलिस ने समझाइश कर सुलझाया
वहीं मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने पर ग्रामीण जन आसानी से घर बैठे अपने खाते से राशि यंत्र भेज सकते हैं, जो उनका मोबाइल पेमेंट बैंक का काम करेगा. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डाकघर में उपलब्ध सुविधाओं को सर्वसाधारण और सुगमता से पहुचांने के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू गया है. डाक विभाग का मकसद आम आदमी के धनवृद्धि लक्ष्य को सुरक्षित ढंग से पूरा करने में सहयोग करना है. वहीं ग्रामीण डाकघरों को दर्पण डिवाइस के माध्यम से सुसज्जित कर ग्रामीण क्षेत्र में कोर-बैंकिंग सेवाओं को मजबूत करना है.