झालावाड़. पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में सरपंच और पंच पद के चुनाव को पूर्ण निष्पक्षता, ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टियां मंगलवार को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गई हैं.
तीसरे चरण में जिले के खानपुर और बकानी पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होगा. चुनाव के लिए दोनों पंचायत समितियों में 238 बूथ बनाए गए है. जहां पर मतदान करवाने के लिए 238 ही मतदान दल बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ मतदान दल आरक्षित भी रखे गए हैं.
पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली: युवाओं ने राहुल गांधी को दिए 'गो बैक' के नारे, कई हिरासत में
खानपुर और बकानी पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों और 655 वार्डों में सरपंच और पंचों का चुनाव होगा. खानपुर में पंचायत समिति में 38 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा. जहां पर सरपंच पद के लिए 305 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि 412 वार्डों में पंच पद के लिए 920 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं बकानी पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों और 243 वार्डों में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव होगा.