झालावाड. जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चोरी चुपके दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे करीब आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने झालावाड़ और झालरापाटन में आधा दर्जन दुकानों को सील करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
झालावाड़ सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है. छोटी सी लापरवाही से कोरोना का बड़ा विस्फोट हो सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की जा रही है.
ऐसे में उनको सूचना मिली थी कि कई व्यापारी चोरी चुपके दुकानें खोलकर ग्राहकों को अंदर बैठा लेते हैं और सामान बेचकर वापस बाहर निकाल देते हैं. जिसके चलते संक्रमण फैल सकता है.
ऐसे में मंगलवार को झालावाड़ शहर में कोतवाली थाना पुलिस और झालरापाटन शहर में झालरापाटन थाना पुलिस के साथ मिलकर आधा दर्जन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें दुकानों को सील करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार इस तरीके की कार्रवाईयां की जाती रहेगी.