झालावाड़. बीते शुक्रवार को बॉलीवुड स्टारर सनी देओल तथा अमीषा पटेल की मूवी ग़दर 2 सिनेमा घरों में रिलीज हो गई. लंबे समय से बॉलीवुड फैंस को इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार था. ऐसे में मूवी के रिलीज होने के बाद ग़दर 2 को देखने के लिए फैंस में भी दीवानगी देखी जा रही है. सिनेमाघरों में बड़े दिनों के बाद मूवी के टिकट खरीदने की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी इन दिनों यह फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है.
-
In Rajasthan: people flocking to see #Gadar2 on Tractors. No prizes for guessing why I’m VERY pleased to see this… pic.twitter.com/RqyGX94Lu8
— anand mahindra (@anandmahindra) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In Rajasthan: people flocking to see #Gadar2 on Tractors. No prizes for guessing why I’m VERY pleased to see this… pic.twitter.com/RqyGX94Lu8
— anand mahindra (@anandmahindra) August 13, 2023In Rajasthan: people flocking to see #Gadar2 on Tractors. No prizes for guessing why I’m VERY pleased to see this… pic.twitter.com/RqyGX94Lu8
— anand mahindra (@anandmahindra) August 13, 2023
लोगों का मानना है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मूवी पठान को टक्कर दी है. मूवी को लेकर फैंस की दीवानगी का आलम इस कदर छाया हुआ है कि राजस्थान के कोटा जिले में सनी देओल के फैंस सिनेमाघर में ग़दर 2 मूवी देखने के लिए ट्रैक्टरों से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं फैंस ट्रैक्टर के आगे मूवी का पोस्टर तक लगाकर देखे जा रहे हैं.
पढ़ें गदर : एक प्रेम कथा के ग्रैंड प्रीमियर के लिए जयपुर पहुंचे सनी पाजी ने डायलॉग बोल जीता फैंस का दिल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं कर रहा है. लेकिन ग़दर 2 को लेकर लोगों की दीवानगी झालावाड़ जिले के प्रेम मंदिर सिनेमा में भी सर चढ़कर कर बोल रही है. कुछ ऐसा ही नजर सिनेमा हॉल के अंदर भी नजर आया. जब मूवी के एक गाने पर सिनेमा हॉल के पर्दे के सामने दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए. यही नहीं कुछ दर्शक पर्दे के समीप तक पहुंच गए, जिन्हें बाद में सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने नीचे उतारा. वहीं झालावाड़ प्रेम मंदिर सिनेमा के संचालक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को रिलीज हुई गदर 2 मूवी दर्शकों काफी पसंद आ रही है. रात के शो में भी बड़ी संख्या में महिला दर्शक भी फिल्मों को देखने आ रही हैं.
भीलवाड़ा में भी गदर 2 देखने ट्रैक्टर से पहुंचे लोग : भीलवाड़ा में भी लोगों में सनी देओल की मूवी गदर 2 के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. यहां दर्शक ट्रैक्टर पर सनी देओल के पोस्टर के साथ साथ भारतीय तिरंगा भी लगा रखे थे. सिनेमा के दौरान दर्शकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि अगस्त के महीने में भारतीयों में देशभक्ति का खुमार काफी हाई रहता है. उसपर से सनी देओल के डायलॉग ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया और वे अपनी भावना को नारा लगाकर प्रदर्शित करते नजर आए.
मूवी के बीच में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे : आने वाले दिनों में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त निकट है. ऐसे में गदर 2 फिल्म देखने के दौरान दर्शकों में देशभक्ति का खुमार भी चढ़ा हुआ है. सिनेमा हॉल के भीतर फिल्म के डायलॉग के दौरान दर्शकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते देखे जा रहे हैं.
पढ़ें गदर 2 की शूटिंग पर विवाद, मकान मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर लगाया मनमानी का आरोप
हैंडपंप वाले सीन को देखने पहुंच रहे हैं दर्शक : सनी देओल की गदर फर्स्ट में हेड पंप उखाड़ने वाले सींन को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में इस बार भी दर्शकों को सनी देओल द्वारा हेडपंप को देख पाकिस्तान आर्मी के भागने का सीन काफी चर्चा में बना हुआ है. यही नहीं मूवी का डायलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा डायलॉग को भी काफी पसंद किया जा रहा है.