ETV Bharat / state

Nurses Strike in Jhalawar : अनिश्चितकाल धरना 15वें दिन भी जारी, आज से 2 घंटे के कार्य बहिष्कार का ऐलान - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ में नर्सिंग कर्मियों का धरना प्रदर्शन पिछले 15 दिन से जारी है. इस क्रम में उन्होंने मंगलवार से 2 घंटे कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.

Nurses Strike in Jhalawar
Nurses Strike in Jhalawar
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:17 PM IST

अनिश्चितकाल धरना 15वें दिन भी जारी

झालावाड़. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला एसआरजी चिकित्सालय और जिला जनाना अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को 15 वें दिन भी जारी है. इसके साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने सरकार से किसी भी स्तर पर वार्ता न होने का दावा करते हुए एसआरजी चिकित्सालय और जनाना अस्पताल में मंगलवार से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी शुरू किया है. इसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये हैं नर्सिंग कर्मियों की मांग : राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों की ओर से बीते 15 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. नर्सिंगकर्मी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार शीघ्र ही नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम भर्ती को कोर्ट केस से मुक्त कराकर चुनाव आचार संहिता से पहले भर्ती कार्य पूर्ण करवाएं. इसके साथ ही ठेका प्रथा पूरी तरह से बंद कर सभी पदों पर नियमित नियुक्ति दी जाए.

पढ़ें. Nurses Protest in Jaipur : नर्सेज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी

2 घंटे कार्य बहिष्कार : इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज झालावाड़ जिला अस्पताल में कार्यरत प्लेसमेंट नर्सेज को यूटीबी राजमैस में समायोजित कर सम्मानजनक वेतन श्रंखला पर लाया जाए. नर्सिंग कर्मियों की मांगों को लेकर सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण आक्रोश है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने नर्सिंग कर्मियों का केवल पदनाम ही परिवर्तित किया है, इसके अलावा उन्हें सरकार से कुछ नहीं मिला. ऐसे में मंगलवार से जिला चिकित्सालय में 2 घंटे गेट मीटिंग और कार्य बहिष्कार शुरू किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि 11 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो सभी चिकित्सा संस्थानों में क्रमिक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करेंगे.

अनिश्चितकाल धरना 15वें दिन भी जारी

झालावाड़. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला एसआरजी चिकित्सालय और जिला जनाना अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को 15 वें दिन भी जारी है. इसके साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने सरकार से किसी भी स्तर पर वार्ता न होने का दावा करते हुए एसआरजी चिकित्सालय और जनाना अस्पताल में मंगलवार से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी शुरू किया है. इसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये हैं नर्सिंग कर्मियों की मांग : राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों की ओर से बीते 15 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद इसके सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. नर्सिंगकर्मी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार शीघ्र ही नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम भर्ती को कोर्ट केस से मुक्त कराकर चुनाव आचार संहिता से पहले भर्ती कार्य पूर्ण करवाएं. इसके साथ ही ठेका प्रथा पूरी तरह से बंद कर सभी पदों पर नियमित नियुक्ति दी जाए.

पढ़ें. Nurses Protest in Jaipur : नर्सेज ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी

2 घंटे कार्य बहिष्कार : इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज झालावाड़ जिला अस्पताल में कार्यरत प्लेसमेंट नर्सेज को यूटीबी राजमैस में समायोजित कर सम्मानजनक वेतन श्रंखला पर लाया जाए. नर्सिंग कर्मियों की मांगों को लेकर सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण आक्रोश है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने नर्सिंग कर्मियों का केवल पदनाम ही परिवर्तित किया है, इसके अलावा उन्हें सरकार से कुछ नहीं मिला. ऐसे में मंगलवार से जिला चिकित्सालय में 2 घंटे गेट मीटिंग और कार्य बहिष्कार शुरू किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि 11 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो सभी चिकित्सा संस्थानों में क्रमिक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.