ETV Bharat / state

झालावाड़: NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:12 PM IST

झालावाड़ में एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

राजस्थान न्यूज, झालावाड़ न्यूज, rajasthan news, jhalawar news
NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव

झालावाड़. जिले में बुधवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग की, साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. एनएसयूआई का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि को लेकर तीन कानून पारित किए गए हैं.

NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव

जिसके बाद से देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पंजाब व हरियाणा के किसान बीते एक हफ्ते से सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब अन्नदाताओं के समर्थन में एनएसयूआई भी आ गई है और उनकी ओर से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी का जाना भीलवाड़ा भाजपा के लिए बड़ी क्षति: भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली

इसी को लेकर बुधवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कोटा रोड पर स्थित कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया है. इसके सात ही नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय जैन को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि कानूनों को लेकर विरोध भी जताया.

झालावाड़ में पंचायत चुनाव के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 14 कार्मिकों को नोटिस...

पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के अंतर्गत अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और समुचित सूचना के बाद भी आदेशों की अवहेलना करने पर 14 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर ने निकया गोहाएन ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य की पालना नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अनुसार संघेय अपराध की श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें: टोंक: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

ऐसे में प्रबोधक शाहिद अली, अध्यापक राम प्रकाश मीणा, वरिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल परमेश्वर कहार, कनिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल रामचरण लोधा, अध्यापक रामचंद्र नायक, कनिष्ठ सहायक नगरपालिका अकलेरा निरंजन कुमार शर्मा और अध्यापक लेखराज मीणा को दूसरे चरण के चुनाव के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

झालावाड़. जिले में बुधवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग की, साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. एनएसयूआई का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि को लेकर तीन कानून पारित किए गए हैं.

NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव

जिसके बाद से देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पंजाब व हरियाणा के किसान बीते एक हफ्ते से सड़कों पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब अन्नदाताओं के समर्थन में एनएसयूआई भी आ गई है और उनकी ओर से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी का जाना भीलवाड़ा भाजपा के लिए बड़ी क्षति: भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली

इसी को लेकर बुधवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह के कोटा रोड पर स्थित कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया है. इसके सात ही नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय जैन को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि कानूनों को लेकर विरोध भी जताया.

झालावाड़ में पंचायत चुनाव के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 14 कार्मिकों को नोटिस...

पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के अंतर्गत अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और समुचित सूचना के बाद भी आदेशों की अवहेलना करने पर 14 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर ने निकया गोहाएन ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य की पालना नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अनुसार संघेय अपराध की श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें: टोंक: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

ऐसे में प्रबोधक शाहिद अली, अध्यापक राम प्रकाश मीणा, वरिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल परमेश्वर कहार, कनिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल रामचरण लोधा, अध्यापक रामचंद्र नायक, कनिष्ठ सहायक नगरपालिका अकलेरा निरंजन कुमार शर्मा और अध्यापक लेखराज मीणा को दूसरे चरण के चुनाव के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.