ETV Bharat / state

Kidnapped Jhalawar Couple Released: अपह्रत नवदंपती को पुलिस ने छुड़ाया, पूर्व पति समेत 5 को किया गिरफ्तार - Newly Wed Couple Kidnapped

झालावाड़ के नवदंपती का अपहरण करने (newly wed couple kidnapped in Jhalawar) वाले बदमाशों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया था. इस दौरान हमलावरों ने ​परिजनों से मारपीट भी की थी.

Newly Wed Couple Kidnapped
अज्ञात हमलावरों ने हथियार की नोक पर किया नवदंप​ती का अपहरण, परिजनों से की मारपीट
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 12:27 PM IST

झालावाड़. जिले के डग कस्बे में बुधवार देर शाम पति के साथ अगवा दंपती को आखिरकार बदमाशों के चंगुल से निकलने में कामयाबी मिल गई. अपहरण के 3 घंटे बाद पति और 24 घंटे के भीतर पत्नी को रिहा कराया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रैक की और फिर दबिश दे महिला को छुड़ा लिया. इस मामले में पीड़ित के पूर्व पति समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किडनैपिंग का पर्दाफाश किया.

एसपी ने बताया कि डग कस्बे के पठारी मोहल्ले में हथियार बन्द बदमाशों ने फायरिंग कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डीएसपी प्रेमकुमार के नेतृत्व में 6 थानों की टीम गठित कर पिड़ावा क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी. यहां घटना के 3 घण्टे बाद अपह्रत युवक अरविन्द मेहर को घायल अवस्था में बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया. तब 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर शेष आरोपियों और अपह्रत विवाहिता सपना मेहर को दोपहर 12 बजे कोटड़ी के जंगल में दबिश देकर अपह्रत महिला सपना सहित उसके पूर्व पति को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. किडनैपर्स की पिटाई से घायल युवक अरविन्द को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

अपह्रत नवदंपती को पुलिस ने छुड़ाया

पढ़ें: हरियाणा: युवक को घर से उठाकर ले गए लोग, वीडियो वायरल

क्या हुआ था?: जिले के डग कस्बे में बुधवार देर शाम को डोबड़ा रोड पर निवास कर रहे नवदंपती का अज्ञात हमलावर धारदार हथियारों की नोक पर अपहरण कर ले (newly wed couple kidnapped in Jhalawar) गए थे. साथ ही परिजनों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर गए. सूचना पर डग पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा परिजनों को डग अस्पताल भर्ती कराया गया था. परिजनों की शिकायत पर डीएसपी प्रेम कुमार व एसएचओ प्रेम बिहारी की टीम ने हमलावरों का पीछा किया, जिस पर हमलावर अगवा युवक अरविंद मेहर को मारपीट कर लहूलुहान कर रास्ते में छोड़ भागे. जिसे पुलिस ने डग अस्पताल पहुंचाया. उसका प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार डग पुलिस ने तीन-चार हमलावरों को राउंडअप किया था. युवती की पूर्व में पिड़ावा थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में शादी हो चुकी थी. इसके बाद युवती ने अरविंद मेहर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. तब से ही आपसी विवाद चल रहा था.

झालावाड़. जिले के डग कस्बे में बुधवार देर शाम पति के साथ अगवा दंपती को आखिरकार बदमाशों के चंगुल से निकलने में कामयाबी मिल गई. अपहरण के 3 घंटे बाद पति और 24 घंटे के भीतर पत्नी को रिहा कराया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रैक की और फिर दबिश दे महिला को छुड़ा लिया. इस मामले में पीड़ित के पूर्व पति समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किडनैपिंग का पर्दाफाश किया.

एसपी ने बताया कि डग कस्बे के पठारी मोहल्ले में हथियार बन्द बदमाशों ने फायरिंग कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डीएसपी प्रेमकुमार के नेतृत्व में 6 थानों की टीम गठित कर पिड़ावा क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी. यहां घटना के 3 घण्टे बाद अपह्रत युवक अरविन्द मेहर को घायल अवस्था में बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया. तब 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर शेष आरोपियों और अपह्रत विवाहिता सपना मेहर को दोपहर 12 बजे कोटड़ी के जंगल में दबिश देकर अपह्रत महिला सपना सहित उसके पूर्व पति को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. किडनैपर्स की पिटाई से घायल युवक अरविन्द को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

अपह्रत नवदंपती को पुलिस ने छुड़ाया

पढ़ें: हरियाणा: युवक को घर से उठाकर ले गए लोग, वीडियो वायरल

क्या हुआ था?: जिले के डग कस्बे में बुधवार देर शाम को डोबड़ा रोड पर निवास कर रहे नवदंपती का अज्ञात हमलावर धारदार हथियारों की नोक पर अपहरण कर ले (newly wed couple kidnapped in Jhalawar) गए थे. साथ ही परिजनों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर गए. सूचना पर डग पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा परिजनों को डग अस्पताल भर्ती कराया गया था. परिजनों की शिकायत पर डीएसपी प्रेम कुमार व एसएचओ प्रेम बिहारी की टीम ने हमलावरों का पीछा किया, जिस पर हमलावर अगवा युवक अरविंद मेहर को मारपीट कर लहूलुहान कर रास्ते में छोड़ भागे. जिसे पुलिस ने डग अस्पताल पहुंचाया. उसका प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार डग पुलिस ने तीन-चार हमलावरों को राउंडअप किया था. युवती की पूर्व में पिड़ावा थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में शादी हो चुकी थी. इसके बाद युवती ने अरविंद मेहर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. तब से ही आपसी विवाद चल रहा था.

Last Updated : Jul 15, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.