झालावाड़. डग विधानसभा सीट से विधायक कालूराम मेघवाल ने अवैध खनन का मामला विधानसभा में उठाया है. सदन में मेघवाल ने अवैध खनन के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगया है.
विधायक ने सदन में कहा कि नेशनल हाइवे- 19 के खान मालिकों ने अवैध खनन कर रखा है. सड़क से 3-4 मीटर दूर अपनी खान को बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी की जमीन में अवैध दीवार का निर्माण करके नाला निकाल दिया है. इसके बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व खनन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारिओं पर आरोप लगाया है कि अवैध खनन के बारे में अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दरअसल, इससे पहले झालावाड़ पहुंचे वन राज्य मंत्री सुखाराम विश्नोई ने वन क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. उन्होंने लावाड़ के मिनी सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद अब अवैध खनन के इस मामले को डग विधायक कालूराम मेघवाल ने विधानसभा में उठाया है.