झालावाड़. जिले में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. सूचना पर शुक्रवार को प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली जिले में हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. झालावाड़ सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने टीकाराम जूली का स्वागत किया.
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जिले में बारिश के चलते बिगड़े हालातों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कालीसिंध बांध का निरीक्षण किया और बांध से छोड़े जा रहे पानी के बारे में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़ें-कोटाः बारिश की भेंट चढ़ी 11 लाख बीघा की फसल, सोयाबीन और उड़द में 90 फीसदी तक खराबी आई
इसके बाद प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली जिले के असनावर कस्बा पहुंचे जहां उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों की बस्तियों का जायजा लिया और प्रभावित परिवार के लोगों से बात कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.
वहीं बाद में प्रभारी मंत्री ने खानपुर इलाके के लडानिया गांव का भी दौरा कर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आम जनता व काश्तकारों के नुकसान का सर्वे करवाकर उन्हें यथाशीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, एसपी डॉ. किरण सिद्धू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा समेत कई कांग्रेस नेता पदाधिकारी भी मौजूद रहे.