ETV Bharat / state

झालावाड़ः मनोहरथाना बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल का हमला, कृषि विभाग और ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश की ओर भगाया

मध्यप्रदेश के रास्ते से मनोहरथाना के बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और कृषि विभाग के प्रयासों से टिड्डी दल मध्यप्रदेश की ओर लौटा, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.

Manorathana news, Locust party attacked, Agriculture Department
मनोहरथाना के बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल का हमला
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:29 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). मनोहरथाना राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है. ऐसे में मंगलवार को मध्यप्रदेश के रास्ते से मनोहरथाना के बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और कृषि विभाग के प्रयासों से 4 घंटे बाद टिड्डी दल मध्यप्रदेश की ओर निकला, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच

राजस्थान के अंतिम छोर पर स्थित मनोहरथाना में मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से टिड्डियों के दल ने मनोहरथाना इलाके में प्रवेश किया, जिससे मनोहरथाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के गांव में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से महाराजपुरा, रवाशिया रटलाई, भालता, असनावर, बकानी, घोड़ाखेड़ा के पहाड़ी इलाकों से होते हुए टिड्डी दल मनोहरथाना क्षेत्र के गांव में मंडराने लगा.

ग्रामीणों की सूचना पर मनोहरथाना से कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक धनराज सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाली और ताली बजाकर और कृषि पर्यवेक्षक दल ने बम फोड़कर टिड्डियों को भगाने में जुट गए. लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद टिड्डी के दल ने दक्षिण दिशा की तरफ रुख किया और सेमली हाट क्षेत्र से होते मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. तब जाकर किसानों ने कुछ राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

किसानों को एक ओर कोरोना महामारी, तो दूसरी ओर टिड्डी दल के हमले का दंश झेलना पड़ रहा है. ऐसे में क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला से दहशत का माहौल बन गया है. जैसे ही धूम-धड़ाके और आतिशबाजी थालियां-लोटा बजाकर टीड्डी दल को यहां से उड़ाया, जो मध्य प्रदेश की ओर रवाना हो गया, तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली.

मनोहरथाना (झालावाड़). मनोहरथाना राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है. ऐसे में मंगलवार को मध्यप्रदेश के रास्ते से मनोहरथाना के बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और कृषि विभाग के प्रयासों से 4 घंटे बाद टिड्डी दल मध्यप्रदेश की ओर निकला, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच

राजस्थान के अंतिम छोर पर स्थित मनोहरथाना में मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से टिड्डियों के दल ने मनोहरथाना इलाके में प्रवेश किया, जिससे मनोहरथाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के गांव में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से महाराजपुरा, रवाशिया रटलाई, भालता, असनावर, बकानी, घोड़ाखेड़ा के पहाड़ी इलाकों से होते हुए टिड्डी दल मनोहरथाना क्षेत्र के गांव में मंडराने लगा.

ग्रामीणों की सूचना पर मनोहरथाना से कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक धनराज सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाली और ताली बजाकर और कृषि पर्यवेक्षक दल ने बम फोड़कर टिड्डियों को भगाने में जुट गए. लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद टिड्डी के दल ने दक्षिण दिशा की तरफ रुख किया और सेमली हाट क्षेत्र से होते मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. तब जाकर किसानों ने कुछ राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

किसानों को एक ओर कोरोना महामारी, तो दूसरी ओर टिड्डी दल के हमले का दंश झेलना पड़ रहा है. ऐसे में क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला से दहशत का माहौल बन गया है. जैसे ही धूम-धड़ाके और आतिशबाजी थालियां-लोटा बजाकर टीड्डी दल को यहां से उड़ाया, जो मध्य प्रदेश की ओर रवाना हो गया, तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.