ETV Bharat / state

झालावाड़ के खानपुर उपखंड में टिड्डी दल का हमला, धान की फसल समेत पेड़-पौधों को भारी नुकसान

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:21 PM IST

झालावाड़ के खानपुर उपखण्ड में टिड्डी दल का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. रविवार की देर शाम को टिड्डी दल उपखंड क्षेत्र में मंडराने लगे. इस दौरान सभी किसानों की चिंता बढ़ गई. इन टिड्डी दलों ने पनवाड़ क्षेत्र के गांवों में धान की फसल समेत पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचाया.

झालावाड़ समाचार, jhalawar news
खानपुर उपखंड में टिड्डी दल का हमला

खानपुर (झालावाड़). टिड्डी दल के आवागमन के साथ ही किसानों के सिर का दर्द भी शुरू हो जाता है. झालावाड़ जिले के खानपुर उपखण्ड में भी लगातार टिड्डी दलों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. उपखण्ड क्षेत्र के सारोला नायब तहसील क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा, इरली, बरेडी समेत अन्य गांवों में रविवार की देर शाम को अचानक आसमान में टिड्डियों के दल मंडराने लगा. इनको देखकर किसानों के होश उड़ गए और उनकी चिंताएं बढ़ने लगी.

खानपुर उपखंड में टिड्डी दल का हमला

हालांकि, इस दौरान किसानों की ओर से तत्काल थाली, कटोरी और घंटी बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. वहीं, देर रात होने के बाद टिड्डियों ने अपना बसेरा पेड़ो को बना लिया और टिड्डियों ने पनवाड़ क्षेत्र के गांवों में धान की फसल समेत पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचाया.

पढ़ें- झालावाड़ः सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोग गिरफ्तार, 1 नाबालिग भी शामिल

कृषि विभाग के सहायक निदेशक हरचंदाराम मीणा ने बताया कि कृषि विभाग और प्रशासन लगातार खानपुर उपखण्ड में मॉनिटरिंग कर टिड्डी दल को नष्ट करने के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि सारोला क्षेत्र में करीब 500 हेक्टेयर में दवा का छिड़काव करवाया गया है.

साथ ही मीणा ने बताया कि रविवार देर रात्रि को 1 दमकल मशीन समेत 4 ट्रैक्टरों पर पानी के टैंकर में दवा का घोल करवा कर पेड़ो पर बैठी टिड्डी दलों पर छिड़काव कर उनको नष्ट किया गया है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रमोद सिंधव, नायब तहसीलदार पारसचंद्र जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

खानपुर (झालावाड़). टिड्डी दल के आवागमन के साथ ही किसानों के सिर का दर्द भी शुरू हो जाता है. झालावाड़ जिले के खानपुर उपखण्ड में भी लगातार टिड्डी दलों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. उपखण्ड क्षेत्र के सारोला नायब तहसील क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा, इरली, बरेडी समेत अन्य गांवों में रविवार की देर शाम को अचानक आसमान में टिड्डियों के दल मंडराने लगा. इनको देखकर किसानों के होश उड़ गए और उनकी चिंताएं बढ़ने लगी.

खानपुर उपखंड में टिड्डी दल का हमला

हालांकि, इस दौरान किसानों की ओर से तत्काल थाली, कटोरी और घंटी बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. वहीं, देर रात होने के बाद टिड्डियों ने अपना बसेरा पेड़ो को बना लिया और टिड्डियों ने पनवाड़ क्षेत्र के गांवों में धान की फसल समेत पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचाया.

पढ़ें- झालावाड़ः सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड के मामले में 5 लोग गिरफ्तार, 1 नाबालिग भी शामिल

कृषि विभाग के सहायक निदेशक हरचंदाराम मीणा ने बताया कि कृषि विभाग और प्रशासन लगातार खानपुर उपखण्ड में मॉनिटरिंग कर टिड्डी दल को नष्ट करने के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि सारोला क्षेत्र में करीब 500 हेक्टेयर में दवा का छिड़काव करवाया गया है.

साथ ही मीणा ने बताया कि रविवार देर रात्रि को 1 दमकल मशीन समेत 4 ट्रैक्टरों पर पानी के टैंकर में दवा का घोल करवा कर पेड़ो पर बैठी टिड्डी दलों पर छिड़काव कर उनको नष्ट किया गया है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रमोद सिंधव, नायब तहसीलदार पारसचंद्र जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.