डग (झालावाड़). कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर क्यासरा में सावन के पहले सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची थी. जिसके बाद मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर रोक लगा दी. पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन मीणा ने मौके पर पहुंच कर दर्शन करने आए लोगों को मंदिर परिसर से हटाया. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के बाद ही मंदिर खोला जाएगा.
वहीं कई श्रद्धालु समिति के सदस्यों से दर्शन करने के लिए गेट खोलने की बहस करते नजर आए. पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा और मन्दिर समिति के अध्यक्ष भैरू सिंह परिहार ने भी लोगों को समझाया और वापस जाने को कहा. मंदिर समिति के महामंत्री गुमान सिंह मोगरा ने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए जब प्रशासन अनुमति देगा तभी मन्दिर समिति मन्दिर के पट खोलेगी.
पढ़ें: दौसा : बालाजी मंदिर बंद होने के बाद भी आ रहे श्रद्धालु, ग्रामीणों में कोरोना फैलने का डर
कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर राजस्थान में काफी फेमस है जिसके चलते यहां पर श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में ताता लगता है. सावन के माह में यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं. प्रत्येक सोमवार को यहां पर पैदल कलश यात्रा, पैदल कावड़ यात्रा और पैदल परिक्रमा यात्रा करने के लिए श्रद्धालु आते हैं. सावन माह के शुरू में ही मंदिर परिसर में लगी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति ने मंदिर में दर्शनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
गहलोत सरकार ने 1 जुलाई से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी थी. जिन धार्मिक स्थानों पर 50 से कम लोग जुटते हैं उन्हीं स्थलों को खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है. वहीं शहरी क्षेत्रों में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने पर रोक है. भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है.