झालावाड़. जिले के कामखेड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए गए लाॅकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जिले में कारोबार और आवागमन पूरी तरह से बंद रहा. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के एहतियात उपायों के अन्तर्गत शुक्रवार को झालावाड़ शहर और आसपास के इलाकों का दौरा किया और समस्याओं की जानकारी ली.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन किए. इस मौके पर मनोहरथाना डीवाईएसपी दुर्गाराम चौधरी सहित कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा भी मौजूद रहे. झालावाड़ एसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाने और सावधानियां बरतने के निर्देश दिए, एसपी ने बाजारों में किराना, सब्जी सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाने की भी हिदायत दी.
पढ़ें- SPECIAL: भीलवाड़ा के सामने थी दो चुनौती, कोरोना को हराना और कलंक मिटाना, दोनों पर पाई विजय
कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर सीसीटीवी कैमरे से मंदिर पर आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर ने बताया कि, शुक्रवार को झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने क्षेत्र का दौरा करके सभी थाना सर्किल के एसएचओ से क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया और मध्यप्रदेश, राजस्थान बॉर्डर को 24 घंटे जारी रखने के साथ-साथ आने वाले लोगों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.