झालावाड़. शहर में एक ग्राम विकास अधिकारी पर बदमाशों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. जानलेवा हमले में ग्राम विकास अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया है. झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है साथ ही वह उसे फिरौती की भी मांग करता रहता है. फिरौती देने से मना किया तो उसने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इससे पहले भी आरोपी ने 10 महीने पहले हमला किया था, जिसके जिसको लेकर घायल ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था. आरोपी को 6 महीने के लिए पाबंद भी किया गया था लेकिन फिर उसने उसके ऊपर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घायल जफर अली का पर्चा बयान कर लिया गया है. मामले का अनुसंधान करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाई की जाएगी.