झालावाड़. राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में कार्यरत पैराटीचर्स नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि को लेकर लगातार संघर्ष करते हुए आ रहे हैं. पिछले 18 साल से मदरसा पैरा टीचर्स न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय पर काम कर रहे हैं. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार को नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि को लेकर मदरसा पैराटीचर्स ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया. इसमें उन्होंने मांग किया है कि उनका मानदेय 25 हजार रुपए और उनका नियमितीकरण किया जाए.
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के संभाग अध्यक्ष अनवर खान ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में कहा था कि मदरसा पैराटीचर्स का नियमितीकरण किया जाएगा. लेकिन जब उनकी सरकार बन गई तो नियमितीकरण तो दूर उन्होंने अपने बजट में पैराटीचर्स की मानदेय वृद्धि की बात भी नहीं की है. इससे सभी पैराटीचर्स में रोष व्याप्त हो गया है.
ऐसे में सभी ने झालावाड़ में गुरुवार को कांग्रेस सरकार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सभी मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाएंगे.