झालावाड़. 19 साल बाद इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक ही दिन आ रहा है. ऐसे में इन दोनों पर्वों के पहले राघोष स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला. घोष स्वयंसेवकों का पथ संचलन गोविंद भवन से शुरू हुआ जो झालावाड़ शहर के मुख्य मार्गो मोटर गैराज, मंगलपुरा, पंचमुखी बालाजी, बस स्टैंड से होते हुए वापस गोविंद भवन में आकर संपन्न हुआ. इस दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी किया.
बता दें, स्वयं सेवकों ने वाद्य यंत्रों में बंशी, तुर्यवाद्य, प्रणव और तालवाद्य बजाते हुए प्रदर्शन किया. इस पथ संचलन में तकरीबन 40 स्वयं सेवकों ने भाग लिया. वहीं पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा और शहर की यातायात व्यवस्थाओं को संभालते हुए पथ संचलन को संपूर्ण करवाया.
वहीं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख शिव प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व घोष स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला है.