डग (झालावाड़). जिले के डग कस्बे में पिता ने अपने दोनों बच्चों को गोद में उठाकर कुए में छलांग लगा दी. इससे पिता, पुत्र और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कुएं से बाहर निकाले. इसके बाद शवों को डग अस्पताल के मोर्चरी पहुंचाया गया. यहां तीनों शव का पोस्टमार्टम किया गया.
बताया जा रहा है कि चोमेला मार्ग पर जलदाय विभाग के समीप कुए में कूदकर पिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. पिता डग निवासी मनोज व्यास के रुप में बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाय है कि मनोज ने कुए में कूदकर क्यों आत्महत्या की है. वहीं पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें- नागौर: नगर परिषद सभापति पद के लिए उपचुनाव 27 को, कांग्रेस ने किया जीत का दावा
वहीं डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि मृतक मनोज व्यास के जेब में एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें खुद मनोज ने लिखा है कि मैं खुद आत्महत्या कर रहा हूं. मेरा कर्ज बहुत हो चुका है. मेरी आत्महत्या के बाद मेरे परिवार, ससुराल वालों और मेरी पत्नी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाए. मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं. इससे यह संभावना जताया जा सकता है कि मनोज कर्ज से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली होगी.