ETV Bharat / state

झालावाड़: कलेक्टर और SP ने मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

झालावाड़ में शुक्रवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि दिवाली के चलते कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. इसके मद्देनजर समझाइश की जा रही है.

Jhalawar News, Corona epidemic,  Diwali Festival, Collector and SP, चालान काटे, मास्क की अनिवार्यता
झालावाड़ में मास्क नहीं लगाने पर कटे चालान
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:09 PM IST

झालावाड़. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. पुलिस के द्वारा शहर के बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे राहगीरों, दुकानदारों, उपभोक्ताओं और वाहन चालकों के चालान काटे गए. साथ ही मास्क लगाने के लिए समझाइश भी की गई.

पढ़ें: मास्क की अनिवार्यता को समझाने के लिए अजमेर पुलिस ने निकाला मार्च

जिला कलेक्टर ने बताया कि दिवाली का त्योहार आने की वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से हमेशा मास्क पहनने के लिए समझाइश की जा रही है.

पढ़ें: राजसमंद: कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराएं चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में शहर के बड़ा बाजार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा और महिला थाना सीआई रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में मामा भांजे चौराहे से एसआरजी अस्पताल तक, उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में मंगलपुरा चौराहे पर भी बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों, दुकानदारों और वाहन चालकों का चालान काट कर भविष्य में मास्क लगाने कीे लिए समझाइश की.

झालावाड़. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के नेतृत्व में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. पुलिस के द्वारा शहर के बस स्टैंड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे राहगीरों, दुकानदारों, उपभोक्ताओं और वाहन चालकों के चालान काटे गए. साथ ही मास्क लगाने के लिए समझाइश भी की गई.

पढ़ें: मास्क की अनिवार्यता को समझाने के लिए अजमेर पुलिस ने निकाला मार्च

जिला कलेक्टर ने बताया कि दिवाली का त्योहार आने की वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से हमेशा मास्क पहनने के लिए समझाइश की जा रही है.

पढ़ें: राजसमंद: कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराएं चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में शहर के बड़ा बाजार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा और महिला थाना सीआई रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में मामा भांजे चौराहे से एसआरजी अस्पताल तक, उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में मंगलपुरा चौराहे पर भी बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों, दुकानदारों और वाहन चालकों का चालान काट कर भविष्य में मास्क लगाने कीे लिए समझाइश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.