झालावाड़. एसीबी की टीम ने एक कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के जेईएन व लाइनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी अधिकारियों के अनुसार जेईएन ने ट्रांसफार्मर की डीपी बदलने की एवज में लाइनमैन के माध्यम से रिश्वत राशि की मांग की थी, लेकिन एसीबी ने जेईएन व लाइनमैन को दबोच लिया. एसीबी टीम ने रिश्वत का राशि लाइनमैन आरिफ मोहम्मद से बरामद कर ली.
एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीना ने बताया कि झालावाड़ के रटलाई गांव के परमानंद लोधा ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत में ट्रांसफार्मर की डीपी बदलने की एवज में रटलाई के जेईएन निशांत दिव्यांशु ने 7000 रुपए की मांग की थी, जो लाइनमैन आरिफ मोहम्मद को देना तय हुआ. ऐसे में परमानंद लोधा सोमवार को एईएन के कार्यालय में आरिफ मोहम्मद को 5 हजार रुपए देने गया था. जहां एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. मीना ने बताया कि एसीबी ने लाइनमैन के पेंट की बांयीं जेब से 5 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
मीना ने बताया कि एसीबी ने जेईएन व लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें मंगलवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया गया.