ETV Bharat / state

जैसलमेर कलेक्टर ने सोनार दुर्ग के 300 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:08 PM IST

जैसलमेर दुर्ग के संरक्षण के लिए गठित कमेटी की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सोनार दुर्ग के अन्दर या बाहर 300 मीटर परिधि में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

illegal construction in Sonar Durg, Jaisalmer Collector gave instructions
जैसलमेर कलेक्टर ने सोनार दुर्ग के 300 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दिए निर्देश

जैसलमेर. जिले में दुर्ग के संरक्षण के लिए गठित कमेटी की बैठक आज गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान सोनार दुर्ग के 300 मीटर के दायरे में हो रहे निर्माण के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दुर्ग के अन्दर या बाहर 300 मीटर परिधि में हो रहे अवैध निर्माण को समुचित कार्रवाई कर बन्द करने के निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि दुर्ग के अन्दर अगर कोई मकान अत्यन्त आवश्यक रूप से मरम्मत की अवस्था में हैं, तो उसके लिए प्रशासन से स्वीकृति ली जानी चाहिए. गौरतलब है कि जैसलमेर का सोनार दुर्ग भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन इस दुर्ग में कई परिवार वर्षों से निवास कर रहे है. आवश्यक होने पर भी वो स्वयं के मकान की मरम्मत नहीं करवा पाते, क्योंकि इसकी अनुमति की प्रक्रिया बहुत जटिल है. वहीं दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में कई निर्माण हो रहे हैं, जिससे दुर्ग के सौंदर्य और दूर से इसके दृश्य में बाधा आ रही है. वहीं दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में निर्माण पर रोक होने के बावजूद भी पिछले कुछ वर्षों में कई निर्माण हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

आज दुर्ग संरक्षक बैठक के दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दर सिंह, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एनके जोशी, सहायक निदेशक लोक सेवा अशोक कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह, दुर्ग के वार्ड पार्षद नेहा व्यास एवं सीमा गोपा उपस्थित रहे.

जैसलमेर. जिले में दुर्ग के संरक्षण के लिए गठित कमेटी की बैठक आज गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान सोनार दुर्ग के 300 मीटर के दायरे में हो रहे निर्माण के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दुर्ग के अन्दर या बाहर 300 मीटर परिधि में हो रहे अवैध निर्माण को समुचित कार्रवाई कर बन्द करने के निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि दुर्ग के अन्दर अगर कोई मकान अत्यन्त आवश्यक रूप से मरम्मत की अवस्था में हैं, तो उसके लिए प्रशासन से स्वीकृति ली जानी चाहिए. गौरतलब है कि जैसलमेर का सोनार दुर्ग भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन इस दुर्ग में कई परिवार वर्षों से निवास कर रहे है. आवश्यक होने पर भी वो स्वयं के मकान की मरम्मत नहीं करवा पाते, क्योंकि इसकी अनुमति की प्रक्रिया बहुत जटिल है. वहीं दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में कई निर्माण हो रहे हैं, जिससे दुर्ग के सौंदर्य और दूर से इसके दृश्य में बाधा आ रही है. वहीं दुर्ग के आसपास के क्षेत्र में निर्माण पर रोक होने के बावजूद भी पिछले कुछ वर्षों में कई निर्माण हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

आज दुर्ग संरक्षक बैठक के दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दर सिंह, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एनके जोशी, सहायक निदेशक लोक सेवा अशोक कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह, दुर्ग के वार्ड पार्षद नेहा व्यास एवं सीमा गोपा उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.