मनोहरथाना(भीलवाड़ा). जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के लोग विभिन्न राज्यों में मेहनत मजदूरी के लिए गए हुए थे. जो लौट कर वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर आ रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर चौकसी की जा रही है.
ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की टीम ने भीलवाड़ा से आए हुए एक दंपति जोड़े का घर पर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार कोरोना वायरस का पर्चा चस्पा किया. जिन्हें 14 दिन तक नियमों के पालन करने के लिए चिकित्सा विभाग ने दिशा निर्देश दिए है.
पढ़ेंः कोरोना के चलते भीलवाड़ा-अजमेर सीमा सील, प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा कर लिया जायजा
वहीं उपखण्ड क्षेत्र के समीप मध्य प्रदेश और बारां जिले की सीमा होने से बड़ी संख्या के दिहाड़ी मजदूर इन दिनों पैदल आ रहे हैं. ऐसे में 28 मार्च से ही जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन-तीन पारियों में ग्राम विकास अधिकारी शिक्षक और राजस्व कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.
यह टीम बाहर से आने वाले लोगों से उनके नाम मोबाइल नम्बर और अन्य विवरण की जानकारी ले रही है. यह टीमें तीन पारियों में काम कर रही है. पहली पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पारी दोपहर 2 से रात 10 बजे तक और तीसरी पारी रात 10 से सुबह 6 बजे तक चौकसी करती है.