झालावाड़. जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 90 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना सहित 2 किलो मिश्रित धातु भी बरामद (Jhalawar police recovered theft goods) की है. चोरी के माल की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बदमाशों ने यह सोना-चांदी का माल सीमावर्ती मध्यप्रदेश के आगर शहर में गत दिनों सर्राफा की दुकान में हथियारबंद होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुराया था.
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि इन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले सीमावर्ती मध्य प्रदेश के आगर शहर में सर्राफा बाजार में दो दुकानों में हथियारबंद होकर वारदात को अंजाम देते हुए ये लाखों रुपये का सोना-चांदी चुराया था. इसके बाद ये सभी बदमाश झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में खेतों के बीच अपने माल का बंटवारा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने इन बदमाशों को धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाशों में से एक राजेंद्र कंजर झालावाड़ के किशनपुरिया गांव का निवासी है. वहीं दो बदमाश सुरेंद्र कंजर व अनीस कंजर छापेड़ा जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
पढ़ें: अजमेर में सुनार के साथ 5.85 किलो चांदी की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
एसपी ने बताया कि इन सभी बदमाशों का वारदात को अंजाम देने का एक अलग ही तरीका था. ये सभी बदमाश वारदात से पूर्व उस इलाके की रैकी करते थे. उसके बाद देर रात हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देकर सवेरा होने से पहले वापस अपने ठिकानों पर लौट आते थे. ऐसे में पुलिस को इनकी धरपकड़ के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी कुख्यात बदमाशों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में फरार अन्य बदमाशों की भी तलाश में जुट गई है.