झालावाड़. जिले के अकलेरा कस्बे में सोमवार को एक युवक की बाइक के बैग में रखे 3 लाख रुपए बदमाश चोरी कर ले गए. युवक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित बैंक में 3 लाख रुपए जमा कराने पहुंचा था, लेकिन बैंक में सर्वर ठप होने के चलते वह रुपए लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात बदमाश उसकी बाइक के बैग में रखे रुपए चोरी कर ले गए.
अकलेरा थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पीड़ित रशीद मंसूरी बैंक का सर्वर ठप होने के चलते रुपए जमा नहीं करवा पाया. इस पर बैंक से लौटते समय कुछ बदमाश मौका पाकर पीड़ित की बाइक में रखे रुपए चोरी कर ले गए. युवक ने अकलेरा थाने में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित रशीद ने बताया कि वह अकलेरा के एसबीआई बैंक में 3 लाख रुपए जमा करवाने गया था. बैग में अधिकतर 500-500 रुपए के नोट थे.
इस दौरान बैंक में सर्वर ठप होने की जानकारी मिली. इस पर बैंक से लौटते समय उसने रुपए बाइक के बैग में रख दिए. रशीद ने बताया कि घर लौटते समय वह रास्ते में किसी व्यक्ति से बातें करने लगा. उसने बताया कि इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो बैग में रखी नकदी नदारद मिली. इस पर युवक ने मंगलवार को अकलेरा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, अकलेरा थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.