झालावाड़. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार सजग है. इसके तहत झालावाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों को सर्वे कर रही है. साथ ही उनको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है और बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
झालावाड़ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना फाइटर्स के रूप में गलियों में घूम घूम कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों का स्वास्थ्य संबंधी सर्वे भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी इस दौरान घर घर जाकर लोगों से पहले तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जान रहे हैं, उसके बाद उनमें सर्दी, खांसी, जुकाम से संबंधित लक्षणों की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद उनको कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. जिनमें घर से बाहर नहीं निकलना, मुंह पर मास्क लगाना और हाथों को साबुन से धोना जैसी बातें बताई जा रही हैं.
पढ़ें- झालावाड़ः प्रशासन से मिन्नत कर रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले- भूख और प्यास से हैं बेहाल
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दो दो लोगों की टीम बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पंपलेट का भी वितरण किया जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के की ओर से दिन भर में करीब 200 से 300 परिवारों से संपर्क किया जाता है और उनके सर्वे के साथ साथ उन्हें जागरूक भी किया जाता है.