झालावाड़. जिले के चोमहला कस्बे में अवैध रूप से संचालित एक मेडिकल क्लिनिक पर चिकित्सा विभाग की टीम ने छापेमारी (health department raid in Jhalawar) की. इस दौरान कागजात पूरे नहीं होने पर क्लीनिक को सीज (raid on illegal clinic) कर दिया गा है. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन के अनुसार क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से संचालित होने वाले मेडिकल क्लिनिको की शिकायतें मिल रहीं थीं जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
जिले के चोमहला कस्बे में चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध रूप से चलाए जा रहे एक मेडिकल क्लीनिक पर छापा मारकर उसे सीज कर दिया गया है. वहां से डॉक्टर की ओर से शेड्यूल एच के अंदर आने वाली दवाओं को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन ने बताया कि डग ब्लॉक के आसपास क्षेत्रों में लगातार अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले अवैध क्लिनिकों की शिकायत मिल रही थीं.
इसको लेकर बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से चोमहला कस्बे के आड़ा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में छापेमारी कर जांच की गई. जैसे ही टीम क्लिनिक पर पहुंची वहां पर कार्यरत सभी कर्मचारी भाग निकले. वहां केवल इलाज करने वाले पेशेंट ही मिले और मौके से डॉक्टर की ओर से लिखी जाने वाली एच1 ड्रग मिली जो कि केवल अधिकृत चिकित्सक की ओर से ही लिखी जा सकती है.
इस दौरान किसी डॉक्टर या कंपाउंडर के ना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से क्लीनिक को सीज कर दिया गया तथा मौके से मेडिसिन को भी जब्त कर लिया गया है. लोगों के अनुसार यह क्लीनिक नरेंद्र पारकर तथा दिनेश पारकर के नाम के व्यक्तियों की ओर से संचालित की जा रही थी. फिलहाल इन दोनों को चिकित्सा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. आगे उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस कार्यवाही में पुलिस व प्रशासन का भी सहयोग लिया गया था.