झालावाड़. शहर में एक युवती के द्वारा चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती टीबी रोग से परेशान थी, जिसके चलते तनाव में आकर युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ऐसे में युवती के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
कोतवाली थाने के एएसआई दामोदर प्रसाद ने बताया कि झालावाड़ शहर के भोई मोहल्ला निवासी राजेंद्र माली ने रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उसका कहना है कि वह आज काम पर गया हुआ था तथा उसकी दो छोटी बहने आरती और रेनू घर पर ही थी. ऐसे में आज 4:30 बजे उसकी पत्नी का फोन आया कि रेनू ने अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली है. ऐसे में उसे फंदे पर से उतार कर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस मुख्यालय से 9 RPS अधिकारियों के हुए तबादले
मृत युवती के भाई राजेन्द्र का कहना है कि उसकी बहन रेणु को टीबी था, जिसकी वजह से लंबे समय से बीमार चल रही थी. इसके चलते वह तनाव में भी थी. ऐसे में आज उसने फांसी का फंदा लगा लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करके शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा तथा मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.