झालावाड़. मनोहरथाना एसडीएम अभिषेक चारण की पहल पर राजस्व संबंधी मामलों के जल्द निस्तारण के (Full day Court in Jhalawar) लिए जिले में फुल डे कोर्ट का नवाचार किया गया. जिसमें 100 मामलों की सुनवाई की गई और 80 का निस्तारण किया गया. उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि जिला कलेक्टर भारती दीक्षित के सुझाव अनुसार फुल डे कोर्ट उपखंड कार्यालय में लगाया गया.
बार एसोसिएशन के सहयोग से सुबह 7:30 बजे से शाम को 7 बजे तक राजस्व संबंधी मामले, जिसमें जमीनी विवाद, बंटवारे, बेदखली और अन्य राजस्व संबंधित मामलों की 100 फाइलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया. इनमें से लगभग 80 फाइलें दावे और प्रार्थना पत्र के थे, जिनकी सुनवाई की गई. उपखंड अधिकारी ने बताया राजस्व संबंधी मामलों के लिए मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुनवाई की जाती है. लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह इन मामलों की पेंडेंसी ज्यादा बढ़ गई थी.
इसके चलते फुल डे कोर्ट आयोजित कर लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर यह प्रयास सफल रहता है तो आगे भी हर माह के अंत में इसे आयोजित किया जाएगा. एडवोकेट अशोक लववंशी ने बताया कि बार एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी के इस निर्णय पर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया था. सभी अधिवक्ताओं ने इसमें पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि ऐसी सुनवाई हर माह होने लगे तो आमजन को राहत मिलेगी.