झालावाड़. कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व मंत्री नफीस अहमद खान की पत्नी वार्ड पार्षद आमना बी का गुरुवार को निधन हो गया. आमना बी को 3 दिन पहले झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ऐसे में उपचार के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया.
इसके बाद कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ पिड़ावा कस्बे की जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. आमना बी वर्तमान में वार्ड नंबर 19 से पार्षद निर्वाचित हुई थी. इससे पूर्व भी वे दो बार पार्षद रह चुकी थी और वे राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे नफीस अहमद खान की पत्नी थी.
एसडीएम की बेटी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, झालावाड़ जिला कलेक्टर हरीमोहन मीणा के बाद अब अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. एसडीएम की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पूर्व में पॉजिटिव पाए गए पिड़ावा एसडीएम के परिजनो की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
यहां से ले सकते हैं दवाइयों का किट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ शहर में जो लोग कोरोना पॉजिटिव है और जिनके घर पर दवाइयों का किट नहीं पहुंच पा रहा है. वे रोडवेज बस स्टैंड स्थित स्टॉल पर अपना नाम और मोबाइल नंबर बताकर दवाइयों का किट प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक किट उपलब्ध करवाएगी. यह सुविधा केवल झालावाड़ शहरवासियों के लिए ही है.