झालावाड़. जिले के झालरापाटन में स्थित नौलखा किले की पहाड़ी के जंगलों में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. पहाड़ियों में लगी आग ने तेज हवा के कारण विकराल रूप ले लिया जिसके चलते हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए हैं. सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, देर रात अचानक नौलक्खा किले की पहाड़ी से आग दिखाई दी. तेज हवा के कारण आग कुछ ही देर में इतनी विकराल हो गई कि, कस्बे से आसानी से देखी जा सकती थी. ऐसे में उन्होंने इस की सूचना नगर पालिका प्रशासन और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही नगर पालिका प्रशासन और दमकल की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं.
पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन
वहीं, तेज हवाओं के कारण पहाड़ी के आसपास बसी हुई कॉलोनियों के लोग भी सदमे में आ गए. गनीमत रहेगी कि, आग जंगल से निकलकर कस्बे तक नहीं पहुंची, वरना क्षेत्र में बड़ी घटना घट सकती थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. लेकिन प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है.