झालावाड़. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी मंदिर में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह अपने समर्थकों के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां पर उनका ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने मंदिर में बालाजी की महाआरती कर पूजा अर्चना की.
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हुए किसानों की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि कामखेड़ा बालाजी में उनकी गहरी आस्था हैं और ऐसे में वो साल में कई बार बालाजी के मंदिर में दर्शन के लिए आते है. इस बार भी श्रावण के पवित्र महीने में उन्होंने बालाजी के दर्शन किये. प्रियव्रत सिंह मंदिर में पूजा अर्चना करके वापस मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए.