ETV Bharat / state

झालावाड़ः ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अनोखी पहल, उम्माीदवारों ने मंदिर में दान किए 10 हजार रुपए - मनोहरथाना उपखंड

झालावाड़ के मनोहरथाना उपखंड के बडबद ग्राम पंचायत से लगभग 14 उम्मीदवारों ने चुनाव में पैसे खर्च करने के बजाए उस पैसे को मदिंर की दान पेटी में देने का निर्णय लिया है. वहीं मंदिर पर मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से महिला उम्मीदवार को खड़ा करने का निर्णय किया गया है.

Manorathana Subdivision, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
मनोहरथाना उपखंड
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:29 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना उपखंड की ग्राम पंचायत बडबद से आगामी सरपंच चुनाव के लिए गांव पतलोन से अब विनीता बाई सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी.

उम्माीदवारों ने मंदिरों में दान किए 10 हजार रुपए

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव मिलकर महिला उम्मीदवार का समर्थन करेगा. ग्राम पंचायत बडबद के अन्य 7 गांव से लोग सरपंच पद की दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन गांव पतलोन से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में पांच लोग अपनी दावेदारी जता रहे. ऐसे में ग्रामीणों ने मंदिर पर एक मीटिंग बुलाई और वोटिंग के माध्यम से सरपंच का उम्मीदवार और मानने का निर्णय लिया.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: 3 चरण में 11 पंचायत समितियों में होंगे पंच-सरपंच के चुनाव

मंदिर में हुई वोटिंग की प्रकिया

बता दें कि पांचों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां तैयार की गई, जिसमें कुल 380 वोट डाले गए. वोटिंग प्रतिक्रिया समाप्त होने के बाद मतों की गिनती की गई. इनमें सबसे अधिक मत विनीता बाई को मिला. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच चुनाव में प्रत्याशी के रूप में विनीता बाई को उम्मीदवार घोषित किया.

पढ़ेंः अलवर जिले में 3 चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव

बता दें कि ग्राम पंचायत बडबद के पतलोन गांव से पांच महिलाएं चुनाव की उम्मीदवारी जता रही थी. इसमें धापू बाई, बादामबाई, कैलाशी बाई, बिन्नीबाई, और विनीता बाई सरपंच पद के लिए दावेदारी जता रहे थे. ऐसे में गांव वालों ने मंदिर आम सहमति बनाने के लिए सभी प्रत्याशी को बुलाकर मंदिर पर शपथ दिलाई और 10 हजार रुपए मंदिर निर्माण कोष में जमा करवाए.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना उपखंड की ग्राम पंचायत बडबद से आगामी सरपंच चुनाव के लिए गांव पतलोन से अब विनीता बाई सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी.

उम्माीदवारों ने मंदिरों में दान किए 10 हजार रुपए

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव मिलकर महिला उम्मीदवार का समर्थन करेगा. ग्राम पंचायत बडबद के अन्य 7 गांव से लोग सरपंच पद की दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन गांव पतलोन से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में पांच लोग अपनी दावेदारी जता रहे. ऐसे में ग्रामीणों ने मंदिर पर एक मीटिंग बुलाई और वोटिंग के माध्यम से सरपंच का उम्मीदवार और मानने का निर्णय लिया.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: 3 चरण में 11 पंचायत समितियों में होंगे पंच-सरपंच के चुनाव

मंदिर में हुई वोटिंग की प्रकिया

बता दें कि पांचों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां तैयार की गई, जिसमें कुल 380 वोट डाले गए. वोटिंग प्रतिक्रिया समाप्त होने के बाद मतों की गिनती की गई. इनमें सबसे अधिक मत विनीता बाई को मिला. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच चुनाव में प्रत्याशी के रूप में विनीता बाई को उम्मीदवार घोषित किया.

पढ़ेंः अलवर जिले में 3 चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव

बता दें कि ग्राम पंचायत बडबद के पतलोन गांव से पांच महिलाएं चुनाव की उम्मीदवारी जता रही थी. इसमें धापू बाई, बादामबाई, कैलाशी बाई, बिन्नीबाई, और विनीता बाई सरपंच पद के लिए दावेदारी जता रहे थे. ऐसे में गांव वालों ने मंदिर आम सहमति बनाने के लिए सभी प्रत्याशी को बुलाकर मंदिर पर शपथ दिलाई और 10 हजार रुपए मंदिर निर्माण कोष में जमा करवाए.

Intro:झालावाड़ जिले के जिले में बडबद ग्राम पंचायत का यह पहला मामला है जो इस प्रकार की मिसाल कायम की गई। जिसमें चुनाव प्रचार के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं वार्ड पंच सरपंच जिसको सर्वसम्मति से वोटिंग प्रतिक्रिया करके इस खर्च को बचाया जा सकता है। तथा एक ही ग्राम पंचायत से लगभग 14 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं जिसमें आज ग्रामीणों मंदिर पर मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से एक ही उम्मीदवार को खड़ा करने का निश्चय किया है। तथा आगामी 17जनवरी माह में सरपंच पद के चुनाव होने हैं उसके लिए उम्मीदवार को नियुक्त किया गया।Body:मिसाल कायम ग्रामीणों ने मतदान कर विनीताबाई को चुना सरपंच प्रत्याशी बडबद ग्राम पंचायत में है 8 गांव



अच्छी पहल चुनाव से पहले पतलोन गांव में ग्रामीणों मत कर चुना सरपंच प्रत्याशी पांच प्रत्याशी जता रहे थे उम्मीदवारी अब एक पर है सब सहमत


मनोहरथाना /झालावाड़/पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत बडबद से आगामी सरपंच चुनाव के लिए गांव पतलोन से अब विनीता बाई सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी। पूरा गांव उसे ही सपोर्ट करेगा। ग्रामीण वोट कराकर विनीता को उम्मीदवार चुना है। ग्राम पंचायत बडबद के अन्य 7 गांव से गांव से भी सरपंच पद की दावेदारी जता रहे हैं।लेकिन गांव पतलोन से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में पांच जने अपनी दावेदारी जता रहे।ऐसे में ग्रामीणों ने मंदिर पर एक मीटिंग बुलाई और वोटिंग के माध्यम से सरपंच का उम्मीदवार और मानने का निर्णय लिया।

वार्ड पंच मुरलीधर शर्मा ने बताया कि बडबद ग्राम पंचायत से लाटरी में महिला एसटी की सीट आई है।

पतलोन गांव से पांच महिलाएं चुनाव की उम्मीदवारी जता रही थी। इसमें धापू बाई, बादामबाई, कैलाशी बाई, बिन्नीबाई, एवं सरपंच पद के लिए दावेदारी जता रहे थे।गांव वालों ने मंदिर पर बैठक कर आम सहमति बनाने के लिए सभी प्रत्याशी को बुलाकर मंदिर पर शपथ दिलाई ₹10हजार10हजार मंदिर निर्माण कोष में जमा करवाएं । 380 वोट डाले विनीता को मिले सबसे अधिक 90 मत


पांचों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां तैयार की गई जिसमें कुल 380 वोट डाले वोटिंग प्रतिक्रिया समाप्त होने के बाद मतों की गिनती की गई इनमें सबसे अधिक मत विनीता भाई को मिला क्यों दूसरे नंबर पर बिन्नीबाई 81 वोट मिले सभी ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच चुनाव में प्रत्याशी के रूप में विनीता बाई को उम्मीदवार घोषित किया जनवरी में होने वाले सरपंच चुनाव प्रत्याशी के रूप में

---इसका मुख्य उद्देश्य और संदेश----

सभी ऐसा करें तो चुनाव में खर्च होने वाले लाखों रुपए बचेंगे, ग्राम पंचायत बडबद के अन्य गांवों से भी सरपंच की दावेदारी प्रस्तुत हो रही है, लेकिन पतलोन गांव विनीता बाई का सहयोग करेगा। अब ग्रामीण अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। शर्मा ने कहा कि इस तरह ग्रामीणों ने एक नई मिसाल पेश की। यदि सभी समझदार ग्रामीण आपस में सहमति कर एक ही निर्विरोध उम्मीदवार को जीता लाए तो चुनाव पर होने वाला लाखों रुपए का खर्चा भी बच सकता है।Conclusion:
---इसका मुख्य उद्देश्य और संदेश----

सभी ऐसा करें तो चुनाव में खर्च होने वाले लाखों रुपए बचेंगे, ग्राम पंचायत बडबद के अन्य गांवों से भी सरपंच की दावेदारी प्रस्तुत हो रही है, लेकिन पतलोन गांव विनीता बाई का सहयोग करेगा। अब ग्रामीण अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। शर्मा ने कहा कि इस तरह ग्रामीणों ने एक नई मिसाल पेश की। यदि सभी समझदार ग्रामीण आपस में सहमति कर एक ही निर्विरोध उम्मीदवार को जीता लाए तो चुनाव पर होने वाला लाखों रुपए का खर्चा भी बच सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.