झालावाड़. जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की ओर से संगठन की संरचना को लेकर सांसद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि जिला समन्वयक और पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय जैन ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार रहे.
बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति का काम पूरा हो चुका हैं. ऐसे में अब प्रत्येक बूथ पर प्रभारी की नियुक्ति करनी है. सभी ग्राम पंचायतों पर शक्ति केन्द्र संयोजक और शक्ति केन्द्र प्रभारी भी लगाने हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बूथ पर समितियों का गठन 20 मार्च तक पूर्ण करना है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ में दो दिवसीय उद्यम समागम 2020 का आगाज
इस दौरान मण्डल की कार्यकारणी का गठन सभी मण्डल अध्यक्ष और मण्डल प्रभारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर 12 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने नाम की पट्टीका और झण्डा अपने मकान पर आवश्यक रूप से लगाएं.