ETV Bharat / state

नए साल में कामखेड़ा बालाजी के दर पर लगेगा भक्तों का तांता, मंदिर प्रबंधन के व्यापक इंतजाम

अब नए साल की शुरुआत में कम ही समय बचा है. इसका स्वागत करने के लिये सभी अलग-अलग तरह से तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे ही झालावाड़ के कामखेड़ा मंदिर में भी श्रद्धालुओं के आने से पहले तैयारियों का सिलसिला जारी है.

Kamakheda Balaji mandir in new year, नए साल में कामखेड़ा बालाजी झालावाड़
नए साल में बढ़ेगी कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर भीड़
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:52 PM IST

झालावाड़. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लोग नया साल मनाने पहुंचेंगे नए दिन की शुभ शुरुआत के लिए मंदिर पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नए साल में बढ़ेगी कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर भीड़

31 दिसंबर को विशेष पूजा

नया साल शुरू होने से पहले ही कई लोग विशेष पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. 31 दिसंबर की शाम से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. रात को 12 बजते ही भगवान को भोग आदि चढ़ाकर नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा मंत्रों के उच्चारण के साथ आरती भी की जाती है.

कामखेड़ा थाना अधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पर्यटक स्थल पर कामखेड़ा बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया हर वर्ष की भांति कामखेड़ा पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. इसलिए यहां पर कस्बे के प्रमुख मार्गों में मंदिर सहित मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा जगह-जगह पर रेलिंग, बेरीकेडिंग लगा कर पर्याप्त रूप में पुलिस प्रशासन जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा, इसी के साथ साथ मंदिर परिसर से लगभग हर 5 किलोमीटर की दूरी पर 50 बीघा भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. यह पार्किंग व्यवस्था मंदिर परिधि से दूर तीनों जगह पर होगी.

पढ़ें- झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग

अकलेरा कामखेड़ा सड़क मार्ग पर हरनावदा कामखेड़ा सड़क मार्ग कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग तीनों पर कुल मिलाकर 150 बीघा से अधिक जगह पर पार्किंग स्थल स्थापित की जाएगी. जिसकी तैयारियां पूर्ण रुप से की जा चुकी है. झालावाड़ जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया जाएगा जिसमें लगभग 150 से अधिक जवान रहेंगे एवं 20 महिला कांस्टेबल इसी के साथ-साथ गांव कामखेड़ा थाना स्थानीय तथा जावर थाना मनोहरथाना थाना दांगीपुरा थाना घाटोली थाना अकलेरा क्षेत्र के सभी थाने पेट्रोलिंग करेंगे.

झालावाड़. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लोग नया साल मनाने पहुंचेंगे नए दिन की शुभ शुरुआत के लिए मंदिर पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

नए साल में बढ़ेगी कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर भीड़

31 दिसंबर को विशेष पूजा

नया साल शुरू होने से पहले ही कई लोग विशेष पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. 31 दिसंबर की शाम से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. रात को 12 बजते ही भगवान को भोग आदि चढ़ाकर नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा मंत्रों के उच्चारण के साथ आरती भी की जाती है.

कामखेड़ा थाना अधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पर्यटक स्थल पर कामखेड़ा बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया हर वर्ष की भांति कामखेड़ा पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. इसलिए यहां पर कस्बे के प्रमुख मार्गों में मंदिर सहित मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा जगह-जगह पर रेलिंग, बेरीकेडिंग लगा कर पर्याप्त रूप में पुलिस प्रशासन जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा, इसी के साथ साथ मंदिर परिसर से लगभग हर 5 किलोमीटर की दूरी पर 50 बीघा भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. यह पार्किंग व्यवस्था मंदिर परिधि से दूर तीनों जगह पर होगी.

पढ़ें- झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग

अकलेरा कामखेड़ा सड़क मार्ग पर हरनावदा कामखेड़ा सड़क मार्ग कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग तीनों पर कुल मिलाकर 150 बीघा से अधिक जगह पर पार्किंग स्थल स्थापित की जाएगी. जिसकी तैयारियां पूर्ण रुप से की जा चुकी है. झालावाड़ जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया जाएगा जिसमें लगभग 150 से अधिक जवान रहेंगे एवं 20 महिला कांस्टेबल इसी के साथ-साथ गांव कामखेड़ा थाना स्थानीय तथा जावर थाना मनोहरथाना थाना दांगीपुरा थाना घाटोली थाना अकलेरा क्षेत्र के सभी थाने पेट्रोलिंग करेंगे.

Intro:मंदिरों और चर्चों में खास तैयारी: कई मंदिरों, देवालयों और चर्चों में नए साल के दिन विशेष तरह की तैयारियां होती हैं. इस दिन यहां पर कई तरह के भोग बनाए जाते हैं. कई जगह गाजर का हलवा, बूंदी के लड्डू और पेड़े आदि का प्रसाद भी तैयार किया जाता है. नया साल शुरू होते ही घंटियों का बजना और शंखनाद शुरू होता है. इसके अलावा चर्चों में इस दिन नाइट वॉच सर्विस और होली सर्विस होती है. इसके बाद सुबह होते ही नए साल का जश्न भी मनाया जाता है.

युवा भी लेते हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा: कई युवा न्यू ईयर पर किसी पार्टी में जाने की जगह परिवार के साथ मंदिर और किसी धार्मिक स्थल पर जाना पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है कि इन युवाओं की तादात काफी कम है, बल्कि आज इस बदलते दौर में भी पूजा आराधना करने वाले युवक युवतियों की संख्या अच्छी खासी और ये सभी मिलकर न्यू ईयर के दिन भजन आदि का भरपूर आनंद लेते हैं.Body:झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम न्यू ईयर पर प्रशासन द्वारा रहेंगे पुख्ता इंतजाम सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे नजर , 150 बीघा भूमि से अधिक पर होगा पार्किंग स्थल स्थापित


हेमराज शर्मा झालावाड़ मनोहरथाना

झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लोग पहुंचेंगे नए दिन की शुभ शुरुआत के लिए----///
न्यू ईयर का नाम सुनते ही मन में पार्टी, रेस्तरां या फिर किसी हिल स्टेशन का नाम ही जहन में आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार और रेस्तरां के अलावा मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भी न्यू ईयर के दिन अच्छी खासी भीड़ होती है. हजारों लोग ऐसे भी हैं जो अपना नया साल भगवान के दरबार से शुरू करने की इच्छा रखते हैं. हालांकि ज्यादातर युवा इस दिन दोस्तों के साथ पार्टी के मूड में होते हैं, लेकिन कुछ युवा परिवार के साथ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने में विश्वास रखते हैं. अभी तक आपने काफी जगह यह पढ़ा और देखा होगा कि न्यू ईयर के दिन कैसे पार्टी होती है कहां कितनी भीड़ होती है, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि न्यू ईयर के दिन मंदरों में कैसा माहौल होता है.

31 दिसंबर को विशेष पूजा: नया साल शुरू होने से पहले ही कई लोग विशेष पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. 31 दिसंबर की शाम से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. रात को 12 बजते ही भगवान को भोग आदि चढ़ाकर नया साल मनाया जाता है. इसके अलावा मंत्रों के उच्चारण के साथ आरती भी की जाती है.Conclusion:झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना अधिकारी मदन लाल वर्मा ने बताया कि पर्यटक स्थल पर कामखेड़ा बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया हर वर्ष की भांति कामखेड़ा पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है इसलिए यहां पर कस्बे के प्रमुख मार्गों में मंदिर सहित मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा जगह-जगह पर रैलीग बेरीकेडिंग लगा कर पर्याप्त रूप में पुलिस प्रशासन जाब्ता 24 घंटे तैनात रहेगा इसी के साथ साथ मंदिर परिसर से लगभग हर 5 किलोमीटर की दूरी पर 50 बीघा भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी यह पार्किंग व्यवस्था मंदिर परिधि से दूर तीनों जगह पर होगी अकलेरा कामखेड़ा सड़क मार्ग पर हरनावदा कामखेड़ा सड़क मार्ग कामखेड़ा मनोहर थाना सड़क मार्ग तीनों पर कुल मिलाकर 150 बीघा से अधिक जगह पर पार्किंग स्थल स्थापित की जाएगी जिसकी तैयारियां पूर्ण रुप से की जा चुकी है। झालावाड़ जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया जाएगा जिसमें लगभग 150 से अधिक जवान रहेंगे एवं 20 महिला कांस्टेबल इसी के साथ-साथ गांव कामखेड़ा थाना स्थानीय तथा जावर थाना मनोहरथाना थाना दांगीपुरा थाना घाटोली थाना अकलेरा क्षेत्र के सभी थाने पेट्रोलिंग करेंगे।



150 बीघा भूमि पर पार्किंग स्थल स्थापित किए जाएंगे ऐसे ही पार्किंग स्थल मंदिर परिधि से 5 किलोमीटर दूरी पर कुल मिलाकर साडे 300 बीघा भूमि से व्यवस्था स्थापित की जाएगी जगह-जगह बैरी गेट लाइट व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.