झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव में खेत में से पाइप निकालने से नाराज खेत मालिक ने एक युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से किए गए इस हमले में गांव का ही युवक मुख्तियार मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद हमलावर घायल युवक को लहूलुहान हालत में पिड़ावा अस्पताल में छोड़कर भाग निकला. घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया.
पिड़ावा थानाधिकारी मोहन चंद ने बताया कि बांसखेड़ी निवासी युवक मुख्तियार मंसूरी ने शुक्रवार को पुलिस को एक रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि वह शुक्रवार को फसल में सिंचाई करने के लिए खेत पर गया था. वहां गांव का ही युवक भुरु हुसैन आया और उसने कहा कि मेरे खेत में से पानी के पाइप क्यों निकाले. इतना कहकर उसने युवक पर कुल्हाड़ी से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें: कुल्हाड़ी-लाठी से पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में
इसके बाद हुसैन के साथ अन्य साथी एहसान व सद्दाम भी खेत पर आ गए और उसके साथ गालीगलौच करने लगे. युवक के सिर पर चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गया. भुरु और सद्दाम घायल को मोटरसाइकिल पर बिठाकर पिड़ावा अस्पताल लाए और फरार हो गए. सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल मुख्तियार को गंभीर हालत में झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.