झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला की लाश कुएं में तैरती हुई मिली. जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में ग्रामीणों की सूचना पर भालता थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कुएं के बाहर निकाला.
इसके बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव को रखवाने के लिए भिजवा दिया है. भालता थाने के थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरड़ा गांव के एक सरकारी कुएं में महिला की तैरती हुई लाश मिली. जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
ऐसे में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं के बाहर निकाला है. पुलिस की ओर से मृतका की शिनाख्त कर ली गई है. मृतका सरड़ा निवासी राजनंदिनी तंवर है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और 7 दिन पहले घर से गायब थी.
पढ़ें: बाड़मेर: बुजुर्ग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने किया था जानलेवा हमला
जिसको लेकर महिला के पति ने 7 दिन पहले महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब उसका शव कुएं में तैरता हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि शव को कुएं से बाहर निकालते हुए स्थानीय सीएससी की मोर्चरी में रखवाया जाएगा. जहां पर पोस्टमार्टम करते हुए शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, इस मामले को लेकर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.