झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ता जा रहे है. जिले में एक और महिला के कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह महिला भी झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे की ही रहने वाली है. ऐसे में अब झालावाड़ में कुल 15 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो गए है. यह सभी मामले पिड़ावा के ही हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि रविवार को लिए गए 130 सैंपलों की रिपोर्ट आज सुबह तक सामने आई हैं. जिसमें पिड़ावा की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. जिससे झालावाड़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है. इसके अलावा महिला के पति और पुत्र की भी स्क्रीनिंग जांच पॉजिटिव आई थी. लेकिन कंफर्मेटरी जांच में वह दोनों नेगेटिव पाए गए हैं.
ये पढ़ें- झालावाड़ के आइसोलेशन वार्ड से Video Viral, युवक ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
वहीं महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जाएगा. बता दें कि झालावाड़ में कुल 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यह सभी लोग पिड़ावा के रहने वाले हैं. जिनका कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा हैं.