झालावाड़. पैंडोरा पेपर्स (Pandora Papers leak case) में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की बहू और सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे का नाम आने के बाद से राजे परिवार के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा ने भी वसुंधरा राजे और उनकी बहू पर निशाना साधा है.
हाड़ा ने कहा कि उनके इस कृत्य की वजह से राजवंशों की छवि को नुकसान हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सांसद दुष्यंत सिंह की ओर से अपने चुनावी प्रपत्रों में निहारिका राजे से संबंधित जानकारी छुपाने के चलते उनका निर्वाचन रद्द किया जा सकता है और साथ ही 6 महीने के कारावास भी हो सकती है.
रघुराज सिंह हाड़ा ने कहा कि पैंडोरा पेपरलीक में मध्य अमरीकी देश बैवीन की फर्म ऑक्टेविशा लिमिटेड में निहारिका राजे को रेण्डर ओवरसीज की ओर से बोनस और डिविडेन्ट के लाभार्थी बताए जाने से राजवंशों व जागीरदारों के प्रति मतदाताओं के विश्वास और श्रद्धा को गंभीर ठेस लगी है.
यह भी पढ़ें. पैंडोरा पेपर्स लीक मामला: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बहू निहारिका राजे का भी नाम आया सामने!
उन्होंने कहा कि सांसद दुष्यन्त सिंह ने अपने चुनावी प्रपत्रों में उक्त फर्म की जानकारी छुपाना निर्वाचन अपराध की धारा 125 क (iii) के अन्तर्गत आता है. जिसके तहत 6 माह कारावास और हाई कोर्ट में उनके निर्वाचन को शून्य घोषित किया जा सकता है.