ETV Bharat / state

झालावाड़ कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण और चिरंजीवी योजना को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम, वैक्सीनेशन की प्रगति और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जागरूकता के संबंध में कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों, व्यापार संघ, धार्मिक संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Jhalawar news, Collector holds meeting
झालावाड़ कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण और चिरंजीवी योजना को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:22 PM IST

झालावाड़. बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की तेजी से बढ़ोतरी हम सबके लिए चिंता का विषय है. कोविड-19 के प्रसार की श्रंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने के लिए जांच और उपचार प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विती की जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, हाथों को साबुन से बार-बार धोना और सैनिटाइज करना कोविड उपयुक्त व्यवहार की निष्ठापूर्वक पालना की जाए और कोविड-19 टीकाकरण अभियान में प्रगति लाई जाए.

झालावाड़ कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण और चिरंजीवी योजना को लेकर की बैठक

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण में निरन्तर हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर निकायों के संयुक्त दल बनाकर शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जाए. उन्होंने बताया कि इन संयुक्त दलों को सहयोग हेतु एंटी कोविड टीम का गठन किया जाएगा. इसमें इंसीडेंट कमाण्डर के सुपरविजन में आमजन का कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ-साथ टीकाकरण जनजागरण अभियान में भी सहयोग लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश

जिला कलक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के प्रसार को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें. रोडवेज, निजी बसों एवं परिवहन के अन्य साधनों में सीटों की क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएं. बसों में ड्राइवर, कन्डक्टर के साथ-साथ यात्रियों द्वारा फेस मास्क का उपयोग किया जाए. जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, परिवहन संघ, संगठन, यूनियन के सदस्यों, वाहन चालकों, खलासी, परिचालकों एवं अन्य श्रमिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.

राज्य सरकार अन्य सभी विभागों द्वारा भी विभिन्न व्यापारिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाए. राजकीय कार्यालयों में कार्यालयध्यक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार 75 प्रतिशत कार्मिकों को कार्य हेतु बुलाया जाए और शेष कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रेरित किया जाए.

झालावाड़. बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की तेजी से बढ़ोतरी हम सबके लिए चिंता का विषय है. कोविड-19 के प्रसार की श्रंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने के लिए जांच और उपचार प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विती की जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, हाथों को साबुन से बार-बार धोना और सैनिटाइज करना कोविड उपयुक्त व्यवहार की निष्ठापूर्वक पालना की जाए और कोविड-19 टीकाकरण अभियान में प्रगति लाई जाए.

झालावाड़ कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण और चिरंजीवी योजना को लेकर की बैठक

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण में निरन्तर हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर निकायों के संयुक्त दल बनाकर शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जाए. उन्होंने बताया कि इन संयुक्त दलों को सहयोग हेतु एंटी कोविड टीम का गठन किया जाएगा. इसमें इंसीडेंट कमाण्डर के सुपरविजन में आमजन का कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ-साथ टीकाकरण जनजागरण अभियान में भी सहयोग लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश

जिला कलक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के प्रसार को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें. रोडवेज, निजी बसों एवं परिवहन के अन्य साधनों में सीटों की क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएं. बसों में ड्राइवर, कन्डक्टर के साथ-साथ यात्रियों द्वारा फेस मास्क का उपयोग किया जाए. जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, परिवहन संघ, संगठन, यूनियन के सदस्यों, वाहन चालकों, खलासी, परिचालकों एवं अन्य श्रमिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.

राज्य सरकार अन्य सभी विभागों द्वारा भी विभिन्न व्यापारिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाए. राजकीय कार्यालयों में कार्यालयध्यक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार 75 प्रतिशत कार्मिकों को कार्य हेतु बुलाया जाए और शेष कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रेरित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.