डग (झालावाड़). जिले के डग पुलिस थाना में रविवार को सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता डग थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी ने की. इस दौरान सीएलजी सदस्य बैठक में मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और कोविड-19 के तहत सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से घर में रहकर ही मनाने को लेकर चर्चा की हुई.
थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी ने सीएलजी सदस्यों से कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए अपील की. साथ ही थाना अधिकारी ने कहा कि, आने वाले त्योहार को लेकर सभी ही संप्रदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से घरों में रहकर त्योहार मनाए. सरकार की गाइडलाइन का कोई भी उल्लंघन नहीं करें. उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही एसएचओ चौधरी ने कहा कि जब तक मैं थाने में रहूंगा तब तक कस्बे में जुआ, सट्टा, चोरी, अतिक्रमण, नाबालिगों का बाइक चलाना सहित अपराधों पर अंकुश लगाऊंगा.
ये पढ़ें: 15 साल पुरानी कमर्शियल डीजल वाहनों को बंद करने के आदेश के बाद ट्रांसपोर्टर्स का विरोध
बैठक में थानाधिकारी ने साफ-साफ सभी सदस्यों से कह दिया कि, अपराधी को बचाने के लिए मुझे फोन नहीं करें. अच्छे कार्यों के लिए मैं हमेशा आपके लिए तैयार हूं.मगर अपराध और अपराधी को बचाने के लिए मुझे किसी प्रकार का कॉल नहीं करें और न ही मुझ पर दबाव बनाएं.
इस दौरान कस्बे की मुख्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई. सीएलजी के सदस्यों ने अपनी अपनी राय भी दी. जिस पर थानाधिकारी ने विचार करने की बात कही. वहीं थाना अधिकारी ने भी शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की.