झालावाड़. जिले के भवानी मंडी के राजकीय बिरला कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. कार्यवाहक प्रिंसिपल के घर पर कोचिंग पढ़ने गई 10वीं कक्षा की छात्रा ने घटना के बारे में अपने पिता को बताया. इस पर पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल को राउंडअप कर लिया है.
नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया कि 8 दिन पहले ही बालिका बिरला कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल मुनेश कुमार शर्मा के घर पर कोचिंग जाना शुरू हुई थी. ऐसे में आज भी वह कोचिंग गई थी. तभी मुनेश कुमार शर्मा ने उसे झाड़ू निकालने के बहाने दूसरे कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. जिस पर बालिका रोते हुए घर पर आई और सारा घटनाक्रम उसे बताया. इस पर उन्होंने थाने में नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है.
भवानी मंडी सीआई महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर बिड़ला कॉलेज भवानीमंडी के कार्यवाहक प्रिंसिपल मुनेश कुमार शर्मा के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए प्रिंसिपल को राउंडअप कर लिया है.