मनोहरथाना (झालावाड़). कस्बे में शुक्रवार को झालावाड़-बारा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा और अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार उन पर चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों को धमकाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
मनोहरथाना थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी विष्णु गुप्ता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि प्रमोद शर्मा, पौरूष, साहू, सुनील यादव दौलत और अन्य लोग स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए और इन्होंने उपस्थित नर्सिंग कर्मी कमलेश साहू, कंपाउंडर सुनील, डॉक्टर रवीश पाटीदार और अन्य के साथ गाली-गलौज की और धमकाया भी.
पढ़ेंः भरतपुरः युवक की हत्या करने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार
इसी तरह प्रसूति कक्ष में एएनएम अपना कार्य कर रही थी, वहां पर जाकर अभद्रता की. इस संबंध में इनके खिलाफ राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार करने, सैनिटाइज और मास्क को बेचने का आरोप है. इस मौके पर डॉ रवीश पाटीदार, डॉक्टर शाहरुख, डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर मनीष शर्मा और शरद यादव सहित नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे.
चिकित्सा प्रभारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उपखंड अधिकारी अंजना शेरावत को भी ज्ञापन दिया है. पुलिस उप अधीक्षक दुर्गा राम चौधरी से भी इस बारे में सभी स्थिति से अवगत कराया गया है.
पढ़ेंः कोरोना से जंग में डूंगरपुर की 'विजय', पांचों मरीज हुए स्वस्थ
उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रमोद शर्मा संक्रमित स्थान जिले के पिड़ावा जाकर मनोहरथाना आए. ऐसे में यहां भी संक्रमण फैलने का खतरा है. वहीं झालावाड़-बारां कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा सहित एक दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.