ETV Bharat / state

वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल

झालावाड़ में वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में 10 ग्रामीण समेत 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

झालावाड़ में खूनी संघर्ष, Bloody conflict in Jhalawar
मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:39 PM IST

झालावाड़. वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवो में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक गांव के लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गईं है. खूनी संघर्ष में 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है.

पढ़ेंः रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल

जानकारी के अनुसार झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के गादियामेहर और रूपपुरा बालदा गांव के बीच में वन विभाग की जमीन है. जिसमें मवेशी चराने को लेकर दोनों गांवो के लोगों के बीच विवाद चलता रहता है. ऐसे में शनिवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें रूपपुरा बालदा गांव के ग्रामीणों ने गादियामेहर गांव के ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. साथ ही रूपपुरा बालदा गांव के ग्रामीणों ने फायरिंग भी कर दी.

मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष

पढ़ेंः रिहा हुआ फिर पकड़ा गया! अजब चोर की गजब कहानी...गुजरात से छूटा तो राजस्थान पुलिस का खत्म हुआ 2 लंबा इंतजार

फायरिंग में गादियामेहर गांव के 10 लोग घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर असनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रूपपुरा बालदा गांव के लोगों ने हमला कर दिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. गादियामेहर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रूपपुरा बालदा गांव के लोगों ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी. उनके गांव के 150 से 200 लोग इक्ट्ठे हो गए थे. उन्होंने पत्थर, लाठी-डंडों सरियों से हमला कर दिया और फायरिंग भी कर दी.

झालावाड़. वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवो में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक गांव के लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गईं है. खूनी संघर्ष में 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है.

पढ़ेंः रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल

जानकारी के अनुसार झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के गादियामेहर और रूपपुरा बालदा गांव के बीच में वन विभाग की जमीन है. जिसमें मवेशी चराने को लेकर दोनों गांवो के लोगों के बीच विवाद चलता रहता है. ऐसे में शनिवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें रूपपुरा बालदा गांव के ग्रामीणों ने गादियामेहर गांव के ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. साथ ही रूपपुरा बालदा गांव के ग्रामीणों ने फायरिंग भी कर दी.

मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष

पढ़ेंः रिहा हुआ फिर पकड़ा गया! अजब चोर की गजब कहानी...गुजरात से छूटा तो राजस्थान पुलिस का खत्म हुआ 2 लंबा इंतजार

फायरिंग में गादियामेहर गांव के 10 लोग घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर असनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रूपपुरा बालदा गांव के लोगों ने हमला कर दिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. गादियामेहर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रूपपुरा बालदा गांव के लोगों ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी. उनके गांव के 150 से 200 लोग इक्ट्ठे हो गए थे. उन्होंने पत्थर, लाठी-डंडों सरियों से हमला कर दिया और फायरिंग भी कर दी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.