झालावाड़. दलित युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस हत्याकांड का खुलासा होने के पश्चात परिजनों ने मृतक का शव मोर्चरी से उठा लिया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मृतक दुर्गेश मेघवाल के गांव के ही रहने वाले अर्जुन लोहार ने की. कथित तौर पर दुर्गेश के अजुर्न की पत्नी से प्रेम संबंध थे.
प्रेम प्रसंग की बात से खफा होकर अर्जुन लोहार ने अपने तीन साथियों, बलवंत सिंह, दुर्गेश सिंह, प्रेम सिंह के साथ मिलकर दुर्गेश मेघवाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. जिसके बाद तीनों साथी घटना की रात दुर्गेश मेघवाल को गांव के प्राथमिक स्कूल के पुराने भवन में ले गए. जहां सभी ने मिलकर मृतक को जमकर शराब पिलाई इस दौरान नशे में चूर हो जाने के बाद चारों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
बता दें कि सुनेल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व एक युवक का शव खून से लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था. अज्ञात लोगों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी, तो वहीं हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. मृतक के पिता रामप्रसाद मेघवाल ने रिपोर्ट दी थी कि उनका बेटा दुर्गेश मजदूरी का कार्य करता था. घटना की रात गांव के ही गोकुल सिंह के पुत्र की निकासी में शामिल हुआ था लेकिन उसके बाद से वह घर पर नहीं लौटा था.
पढ़ें-Murder in Jhalawar : ईंट-पत्थर से कुचल युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बाद में दुर्गेश की लाश लहूलुहान हालात में खंडर स्कुल में पड़ी मिली थी. बाद में पुलिस अधीक्षक महोदय ने वारदात का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. घटनास्थल का निरीक्षण मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड से करवाया गया था. घटना से नाराज परिजनों ने मृतक का शव लेने तक से इनकार कर दिया था.