ETV Bharat / state

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव: बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 5 सीटों पर हासिल की जीत - कांग्रेस की हार

झालावाड़ नगर परिषद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला. 24 वार्डों में हुए उपचुनाव में 19 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

Rajasthan News, नगर परिषद उपचुनाव, झालावाड़ नगर परिषद
झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:18 PM IST

झालावाड़. नगर परिषद के 24 वार्डों में हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है. 24 में से 19 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं.

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा

देखिए पूरी लिस्ट:
वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के कमल 46 वोटों से जीते
वार्ड नम्बर 2 से बीजेपी की सीमा 270 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के अफजल अली 605 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के राजेंद्र कुमार सुमन 215 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की मधु 43 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की ममता कुमारी 298 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की निहारिका 476 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के मोहम्मद आदिल 241 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के सुभाष 19 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की योगिता राठौड़ 141 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 15 से बीजेपी के विष्णु 130 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 16 से बीजेपी के नंदकिशोर 225 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की सुमित्रा 121 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के नवीन भील 329 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 403 वोटों से जीते
वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस के ईश्वर सिंह 73 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के कुलदीप 300 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस की शामिन 112 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 26 से बीजेपी की विनोद कुमार 30 वोटों से जीतीं
वार्ड नम्बर 27 से बीजेपी के हेमंत कुमार 155 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 29 से बीजेपी के धर्मेंद्र कुमार 45 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के किशन लाल 147 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 31 से बीजेपी के प्रकाश 131 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस के कल्लू खां 389 वोटों से जीते
पिड़ावा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 11 से पीयूष कुमार 102 वोटों से जीते

झालावाड़. नगर परिषद के 24 वार्डों में हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है. 24 में से 19 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं.

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा

देखिए पूरी लिस्ट:
वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के कमल 46 वोटों से जीते
वार्ड नम्बर 2 से बीजेपी की सीमा 270 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के अफजल अली 605 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के राजेंद्र कुमार सुमन 215 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की मधु 43 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की ममता कुमारी 298 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की निहारिका 476 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के मोहम्मद आदिल 241 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के सुभाष 19 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की योगिता राठौड़ 141 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 15 से बीजेपी के विष्णु 130 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 16 से बीजेपी के नंदकिशोर 225 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की सुमित्रा 121 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के नवीन भील 329 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 403 वोटों से जीते
वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस के ईश्वर सिंह 73 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के कुलदीप 300 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस की शामिन 112 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 26 से बीजेपी की विनोद कुमार 30 वोटों से जीतीं
वार्ड नम्बर 27 से बीजेपी के हेमंत कुमार 155 वोटों से जीतीं
वार्ड नंबर 29 से बीजेपी के धर्मेंद्र कुमार 45 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के किशन लाल 147 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 31 से बीजेपी के प्रकाश 131 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस के कल्लू खां 389 वोटों से जीते
पिड़ावा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 11 से पीयूष कुमार 102 वोटों से जीते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.