ETV Bharat / state

झालावाड़: बीजेपी ने PHED और RUIDP विभाग के अधिकारियों को शहर में घुमाया, व्यवस्था नहीं सुधारने पर दी चेतावनी - Bharatiya Janata Party

PHED (PHED Department) और RUIPD विभाग (RUIDP department) ने झालावाड़ की सड़कों को खोदकर रख दिया है. जिसके कराण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को बीजेपी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शहर में घुमाया और खराब पेयजल और सीवरेज की समस्या से अवगत कराया.

झालावाड़ न्यूज, rajasthan news today, पीएचईडी विभाग
बीजेपी ने PHED और RUIDP विभाग के अधिकारियों को शहर की समस्याओं से कराया अवगत
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:01 PM IST

झालावाड़. शहर में पीएचईडी विभाग और आरयूआईडीपी विभाग की ओर से सड़कों को खोदने के कारण खस्ताहाल हुई सड़कों को दिखाने के लिए सोमवार दोपहर को बीजेपी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शहर में घुमाया और खराब पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था को लेकर भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बीजेपी ने 10 दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधारने पर अधिकारियों का मुंह काला करके घुमाने की चेतावनी भी दी.

बीजेपी ने PHED और RUIDP विभाग के अधिकारियों को शहर की समस्याओं से कराया अवगत

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पीएचआईडी विभाग (PHED Department) और आरयूआईडीपी विभाग (RUIDP department) की ओर से शहर में पाइपलाइन डालने के नाम पर सारी सड़कें खोद दी गई है. जिसके चलते आम जनता का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है.

व्यापारियों की दुकानों में धूल भर जाती है. ऐसे में वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में जो चमचमाती सड़कें झालावाड़ में बनाई थी. उन सारी सड़कों को पीएचईडी और आरयूआईडीपी ने खोदकर रख दिया है और सड़कों को दोबारा से रिपेयर भी नहीं किया है. जिसकी वजह से पूरा झालावाड़ शहर परेशान हो चुका है. ऐसे में विरोध स्वरूप पीएचईडी और आरयूआईडीपी विभाग के अधिकारियों को उनकी वजह से खस्ताहाल हुई सड़कों को दिखाने के लिए शहर में घुमाया है. साथ ही उनको खराब पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था को लेकर भी अवगत कराया है.

पढ़ें- BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

इस दौरान बीजेपी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर शहर की सड़कों को रिपेयर नहीं किया गया और व्यवस्थाए सुचारू नहीं की गई तो अगली बार अधिकारियों का मुंह काला करके सड़कों पर घुमाया जाएगा.

झालावाड़. शहर में पीएचईडी विभाग और आरयूआईडीपी विभाग की ओर से सड़कों को खोदने के कारण खस्ताहाल हुई सड़कों को दिखाने के लिए सोमवार दोपहर को बीजेपी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शहर में घुमाया और खराब पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था को लेकर भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बीजेपी ने 10 दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधारने पर अधिकारियों का मुंह काला करके घुमाने की चेतावनी भी दी.

बीजेपी ने PHED और RUIDP विभाग के अधिकारियों को शहर की समस्याओं से कराया अवगत

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पीएचआईडी विभाग (PHED Department) और आरयूआईडीपी विभाग (RUIDP department) की ओर से शहर में पाइपलाइन डालने के नाम पर सारी सड़कें खोद दी गई है. जिसके चलते आम जनता का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है.

व्यापारियों की दुकानों में धूल भर जाती है. ऐसे में वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में जो चमचमाती सड़कें झालावाड़ में बनाई थी. उन सारी सड़कों को पीएचईडी और आरयूआईडीपी ने खोदकर रख दिया है और सड़कों को दोबारा से रिपेयर भी नहीं किया है. जिसकी वजह से पूरा झालावाड़ शहर परेशान हो चुका है. ऐसे में विरोध स्वरूप पीएचईडी और आरयूआईडीपी विभाग के अधिकारियों को उनकी वजह से खस्ताहाल हुई सड़कों को दिखाने के लिए शहर में घुमाया है. साथ ही उनको खराब पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था को लेकर भी अवगत कराया है.

पढ़ें- BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

इस दौरान बीजेपी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर शहर की सड़कों को रिपेयर नहीं किया गया और व्यवस्थाए सुचारू नहीं की गई तो अगली बार अधिकारियों का मुंह काला करके सड़कों पर घुमाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.