झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड़ की एकमात्र गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ में एनएसयूआई की पूरे पैनल ने बड़ी जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर विजय कुंवर राठौड़ ने 206 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर रीना कुमारी 192 वोटों से और शिल्पा मीना ने 186 मतों से जीती हैं. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर राधा मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
जीतने के बाद एनएसयूआई के पूरे पैनल से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई विजय कंवर राठौड़ ने कहा कि जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता जिन मुद्दों को लेकर वो छात्राओं के बीच गयी थी, उन्हें पूरा करना होगा.
पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को हॉस्टल जाने वाले रास्ते की काफी समस्या है तथा महाविद्यालय में जेरॉक्स मशीन व अन्य मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय महाविद्यालय की छात्राओं तथा अपने कार्यकर्ताओं को दिया. वहीं, लगातार सातवीं बार जीत हासिल करने के बाद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपिका सेन ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं की समस्याओं के हल करते रहने के कारण ही हमें यह जीत हासिल हुई है.