ETV Bharat / state

झालावाड़ में लगा है जानवरों का ब्यूटी पार्लर, यहां मिलती है जानवरों के श्रंगार की पूरी सामग्री - झालावाड़ की खबर

झालावाड़ के झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर खुला है. यहां पर जानवरों को सजाने की अनेक सामग्रियां उपलब्ध हैं. झालरापाटन के मेले में लगे इस जानवरों की ब्यूटी पार्लर पर काफी लोग अपने जानवरों को सजाने के लिए काफी सारी श्रृंगार सामग्री खरीद रहे हैं. जानवरों की श्रृंगार सामग्री बेचने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अनेक राज्यों से लोग आए हैं.

झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर खुला है,  Animal beauty parlor is open in Jhalrapatan,  झालावाड़ की खबर,  jhalawar news
झालावाड़ के झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर खुला है
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:20 AM IST

झालावाड़. झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर जानवरों को सजाने की अनेक सामग्रियां उपलब्ध हैं. जिन्हें पशुपालक भारी संख्या में खरीद रहे हैं.

झालावाड़ के झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर खुला है

समाज में श्रंगार को बहुत महत्व दिया जाता है. इस में आपने पुरुषों और खासतौर से महिलाओं के ब्यूटी पार्लर का नाम तो खूब सुना होगा. जहां पर महिलाओं का श्रृंगार किया जाता है, उनको सजाया जाता है. लेकिन झालावाड़ के झालरापाटन में इन दिनों जानवरों का ब्यूटी पार्लर लगा हुआ है. जो सभी लोगों के लिए खासतौर से पशुपालकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पढ़ेंः जगह-जगह शीतलहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे के कारण लोगों का घर से निकलना हो रहा मुश्किल

झालरापाटन के मेले में लगे इस जानवरों की ब्यूटी पार्लर पर काफी लोग अपने जानवरों को सजाने के लिए काफी सारी श्रृंगार सामग्री खरीद रहे हैं. जानवरों की श्रृंगार सामग्री बेचने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अनेक राज्यों से लोग आए है. दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से इंसानों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर होता है उसी प्रकार हमारे पास जानवरों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर है. जिसमें हम जानवरों को सजाने का सारा सामान रखते हैं.

पढ़ेंः किसानों ने भुगता दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा, खाद लेने के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

दुकानदारों का कहना है कि घोड़ा-घोड़ी के श्रंगार के लिए उनके पास जेवर, कांटी, सपाट, बेस्टन और स्टॉक है. इस सामग्री से घोड़ा-घोड़ी को नीचे से सजाया जाता है वहीं मुंह पर सजाने के लिए जीन और मोहरा है. साथ ही नियंत्रण के लिए लगाम भी है. घोड़ा-घोड़ी की पीठ पर सजावट के लिए विशेष चादर होती है और सर्दी से बचाने के लिए विशेष प्रकार का झूल भी हैं. साथ ही घोड़े को मालिश करने और पानी पिलाने की सामग्री भी उनके पास उपलब्ध है. वहीं, गाय, भैंस और बैल के लिए मोहरी और घुंघुरू है. साथ ही गले और पैरों में बांधने की घंटी भी है. इन श्रृंगार सामग्री से वो जानवरों को सजाते हैं, इसलिए आसपास के लोग इसे जानवरों के ब्यूटी पार्लर के नाम से जानते हैं.

झालावाड़. झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर जानवरों को सजाने की अनेक सामग्रियां उपलब्ध हैं. जिन्हें पशुपालक भारी संख्या में खरीद रहे हैं.

झालावाड़ के झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर खुला है

समाज में श्रंगार को बहुत महत्व दिया जाता है. इस में आपने पुरुषों और खासतौर से महिलाओं के ब्यूटी पार्लर का नाम तो खूब सुना होगा. जहां पर महिलाओं का श्रृंगार किया जाता है, उनको सजाया जाता है. लेकिन झालावाड़ के झालरापाटन में इन दिनों जानवरों का ब्यूटी पार्लर लगा हुआ है. जो सभी लोगों के लिए खासतौर से पशुपालकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पढ़ेंः जगह-जगह शीतलहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे के कारण लोगों का घर से निकलना हो रहा मुश्किल

झालरापाटन के मेले में लगे इस जानवरों की ब्यूटी पार्लर पर काफी लोग अपने जानवरों को सजाने के लिए काफी सारी श्रृंगार सामग्री खरीद रहे हैं. जानवरों की श्रृंगार सामग्री बेचने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अनेक राज्यों से लोग आए है. दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से इंसानों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर होता है उसी प्रकार हमारे पास जानवरों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर है. जिसमें हम जानवरों को सजाने का सारा सामान रखते हैं.

पढ़ेंः किसानों ने भुगता दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा, खाद लेने के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

दुकानदारों का कहना है कि घोड़ा-घोड़ी के श्रंगार के लिए उनके पास जेवर, कांटी, सपाट, बेस्टन और स्टॉक है. इस सामग्री से घोड़ा-घोड़ी को नीचे से सजाया जाता है वहीं मुंह पर सजाने के लिए जीन और मोहरा है. साथ ही नियंत्रण के लिए लगाम भी है. घोड़ा-घोड़ी की पीठ पर सजावट के लिए विशेष चादर होती है और सर्दी से बचाने के लिए विशेष प्रकार का झूल भी हैं. साथ ही घोड़े को मालिश करने और पानी पिलाने की सामग्री भी उनके पास उपलब्ध है. वहीं, गाय, भैंस और बैल के लिए मोहरी और घुंघुरू है. साथ ही गले और पैरों में बांधने की घंटी भी है. इन श्रृंगार सामग्री से वो जानवरों को सजाते हैं, इसलिए आसपास के लोग इसे जानवरों के ब्यूटी पार्लर के नाम से जानते हैं.

Intro:झालावाड़ के झालरापाटन में जानवरों का ब्यूटी पार्लर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर जानवरों को सजाने की अनेक सामग्रियों उपलब्ध हैं। जिन्हें पशुपालक भारी संख्या में खरीद रहे हैं।




Body:समाज में श्रंगार को बहुत महत्व दिया जाता है। इस में आपने पुरुषों व खासतौर से महिलाओं के ब्यूटी पार्लर का नाम तो खूब सुना होगा। जहां पर महिलाओं को श्रृंगार किया जाता है, उनको सजाया जाता है। लेकिन झालावाड़ के झालरापाटन में इन दिनों जानवरों का ब्यूटी पार्लर पर लगा हुआ है। जो सभी लोगों के लिए खासतौर से पशुपालकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। झालरापाटन के मेले में लगे इस जानवरों की ब्यूटी पार्लर पर काफी लोग अपने जानवरों को सजाने के लिए काफी सारी श्रंगार सामग्री खरीद रहे हैं। जानवरों की श्रंगार सामग्री बेचने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अनेक राज्यों से लोग आए है। दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से इंसानों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर होता है उसी प्रकार हमारे पास जानवरों को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर है। जिसमें हम जानवरों को सजाने का सारा सामान रखते हैं।

दुकानदारों का कहना है कि घोड़ा-घोड़ी के श्रंगार के लिए उनके पास जेवर, कांटी, सपाट, बेस्टन तथा स्टॉक है। इस सामग्री से घोड़ा घोड़ी को नीचे से सजाया जाता है वहीं मुहं पर सजाने के लिए जीन व मोहरा है तथा नियंत्रण के लिए लगाम भी है। घोड़ा घोड़ी को पीठ पर सजावट के लिए विशेष चादर होती है तथा सर्दी से बचाने के लिए विशेष प्रकार का झूल भी हैं। साथ ही घोड़े को मालिश करने व पानी पिलाने की सामग्री भी उनके पास उपलब्ध है।

वहीं गाय भैंस व बेल के लिए मोहरी व घुंगरू है तथा गले व पैरों में बांधने की घण्टी भी है।

इन श्रंगार सामग्री से वो जानवरों को सजाते है इसलिए आसपास के लोग इसे जानवरों के ब्यूटी पार्लर के नाम से जानते है।


Conclusion:बाइट 1 - रिंकू (कासगंज)
बाइट 2 - विजय कुमार (आगरा, यूपी)
बाइट 3 - भैंरूलाल (राजगढ़, एमपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.