झालावाड़. राजस्थान में भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार को झालरापाटन से शुरू होकर सिंघानिया ,भीलवाड़ा होते हुए पिपलिया चौराहा पहुंची. यात्रा के पिपलिया चौराहा पहुंचने पर भाजपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई. कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के पोस्टर को फाड़ते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
मंच पर चढ़े कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के पोस्टर को फाड़ डाला. डग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक पूरे 5 साल कहां छुपकर बैठे थे. उन्होंने कहा कि आज विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर क्षेत्र में पहुंचे हैं. आक्रोशित लोगों ने पूर्व विधायक पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन यात्राओं की शुरूआत के बाद राजे की गैर मौजूदगी पर भाजपा नेता नहीं दे पा रहे जवाब...
इसे भी पढ़ें - असम सीएम का बड़ा बयान, कहा- देश में सनातन और हिंदू धर्म का विरोध गांधी परिवार की साजिश, मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह से कोई शिकायत नहीं है. कार्यकर्ताओं का गुस्सा पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के प्रति है. इससे पहले झालरापाटन के थर्मल चौराहा से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार होकर पिपलिया चौराहा पहुंचे. इस दौरान परिवर्तन संकल्प यात्रा का विभिन्न चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़े बजाकर कर स्वागत किया.