ETV Bharat / state

झालावाड़: गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस पलटी, एक की मौत - एसआरजी अस्पताल झालावाड़

झालावाड़ के गेहूं खेड़ी चौराहे पर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. एंबुलेंस में सवार एक महिला की मौत, जबिक चार अन्य लोग घायल हो गए हैं.

ambulance overturned uncontrollably  भालता थाना क्षेत्र  मंगलपुरा गांव  mangalpura village  एसआरजी अस्पताल झालावाड़  SRG hospital Jhalawar
एंबुलेंस के पलटने से एक की मौत चार घायल
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:21 PM IST

झालावाड़. अकलेरा थाना क्षेत्र में डिलीवरी केस में महिला को लेकर जा रही है एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार एक महिला की मौत हो गई है. वहीं चार लोग हादसे में घायल हो गए हैं. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

एंबुलेंस के पलटने से एक की मौत चार घायल

हादसे में घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी कृष्णा बाई को प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस लेकर आ रही थी. तभी अकलेरा के बोरखेड़ी में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार प्रसूता की सास पूराबाई की मौत हो गई. वहीं एम्बुलेंस में सवार केसर सिंह, घनश्याम, सालगराम और प्रसूता कृष्णा बाई के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः भरतपुर में टायर फटने से गाड़ी पलटी, सास-बहू समेत तीन की मौत

वहीं मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पर कोरोना सैंपल लेकर उसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे को लेकर संबंधित भालता थाने को सूचित कर दिया गया है.

झालावाड़. अकलेरा थाना क्षेत्र में डिलीवरी केस में महिला को लेकर जा रही है एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार एक महिला की मौत हो गई है. वहीं चार लोग हादसे में घायल हो गए हैं. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

एंबुलेंस के पलटने से एक की मौत चार घायल

हादसे में घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी कृष्णा बाई को प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस लेकर आ रही थी. तभी अकलेरा के बोरखेड़ी में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार प्रसूता की सास पूराबाई की मौत हो गई. वहीं एम्बुलेंस में सवार केसर सिंह, घनश्याम, सालगराम और प्रसूता कृष्णा बाई के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः भरतपुर में टायर फटने से गाड़ी पलटी, सास-बहू समेत तीन की मौत

वहीं मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पर कोरोना सैंपल लेकर उसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे को लेकर संबंधित भालता थाने को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.