ETV Bharat / state

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी ने ठोका बोर्ड बनाने का दावा - Jhalawar by election news

झालावाड़ नगर परिषद में हुए उपचुनाव में 24 में से 19 सीटें जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जिला कलेक्टर के सामने बोर्ड बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस के सभापति को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की भी बात कही है.

झालावाड़ नगर परिषद उपचुनाव, Jhalawar by election news
बीजेपी ने ठोका बोर्ड बनाने का दावा
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:17 PM IST

झालावाड़. नगर परिषद के 24 वार्डों में उपचुनाव के परिणाम सामने के आने के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने 24 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की है, तो वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर ही सिमट गई है. ऐसे में पूरे बोर्ड में कांग्रेस के पास अब 16 और भारतीय जनता पार्टी के पास 19 पार्षद हो गए हैं. लेकिन सभापति फिलहाल कांग्रेस पार्टी से ही है.

बीजेपी ने ठोका बोर्ड बनाने का दावा

नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने जिला कलेक्टर के पास बोर्ड बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा, कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस के सभापति को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, कि या फिर प्रशासन की ओर से बोर्ड को भंग कर दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-CM गहलोत की बजट घोषणा में ज्यादा जोर 'निरोगी राजस्थान' पर

जिलाध्यक्ष ने कहा, कि राज्य सरकार ने अपने बोर्ड को बचाने के लिए हठधर्मिता करते हुए जनता के ऊपर उपचुनाव लाद दिए, लेकिन जनता ने उनको परिणाम दिखा दिए हैं. ऐसे में भाजपा बहुमत में है इसलिए कांग्रेस के अल्पमत के बोर्ड को भंग किया जाए. अगर बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी जाएंगे.

जैन ने कहा, कि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद झालावाड़ का विकास रुक गया है. सभापति की ओर से ना तो समितियों का गठन किया गया और और ना ही पिछले 2 वर्षों में बोर्ड की एक भी मीटिंग की गई. जिसके चलते आम जनता कांग्रेस से त्रस्त आ चुकी है, ऐसे में उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है.

झालावाड़. नगर परिषद के 24 वार्डों में उपचुनाव के परिणाम सामने के आने के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने 24 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की है, तो वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर ही सिमट गई है. ऐसे में पूरे बोर्ड में कांग्रेस के पास अब 16 और भारतीय जनता पार्टी के पास 19 पार्षद हो गए हैं. लेकिन सभापति फिलहाल कांग्रेस पार्टी से ही है.

बीजेपी ने ठोका बोर्ड बनाने का दावा

नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने जिला कलेक्टर के पास बोर्ड बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा, कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस के सभापति को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, कि या फिर प्रशासन की ओर से बोर्ड को भंग कर दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-CM गहलोत की बजट घोषणा में ज्यादा जोर 'निरोगी राजस्थान' पर

जिलाध्यक्ष ने कहा, कि राज्य सरकार ने अपने बोर्ड को बचाने के लिए हठधर्मिता करते हुए जनता के ऊपर उपचुनाव लाद दिए, लेकिन जनता ने उनको परिणाम दिखा दिए हैं. ऐसे में भाजपा बहुमत में है इसलिए कांग्रेस के अल्पमत के बोर्ड को भंग किया जाए. अगर बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी जाएंगे.

जैन ने कहा, कि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद झालावाड़ का विकास रुक गया है. सभापति की ओर से ना तो समितियों का गठन किया गया और और ना ही पिछले 2 वर्षों में बोर्ड की एक भी मीटिंग की गई. जिसके चलते आम जनता कांग्रेस से त्रस्त आ चुकी है, ऐसे में उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.